राजेश कुमार वर्मा संग एस०एम० जमील
समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय)। ज़िला के वारिसनगर प्रखण्ड के अन्तर्गत रायपुर पँचायत में कॉमन सर्विस सेन्टर के द्वारा आयुष्मान भारत योजना का मुफ्त कार्ड बनवाने के लिये एक दिवसीय कैंप का आयोजन किया गया | इस कैंप के द्वारा लगभग 75 लाभार्थीयों का आयुष्मान कार्ड बनाने हेतू आवेदन ऑनलाइन कॉमन सर्विस सेंटर के द्वारा किया गया । इस कॉमन सर्विस सेंटर के संचालक रवि रौशन कूमार ने कहा के केन्द्रीय सरकार के अनूकूल कैंप लगा कर आम जनता को सूविधा पहूँचाया जा रहा है ।ऊन्होंने बताया के शनिवार को गोही पँचायत में कैंप लगाया जायेगा ।