सिकंदर हई
ताजपुर/समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय संवाददाता ) । ताजपुर प्रखंड के मानपुरा पंचायत के सामुदायिक भवन अबाबक्करपुर में पंचायत कृषि कार्यालय का विधिवत उद्धघाटन पंचायत के मुखिया रश्मि देवी ने किया ,जिसमें कहा गया की अब किसान सलाहकार संतोष कुमार झा अब कार्यालय अवधि में नियमित पंचयात कृषि कार्यालय पर उपस्थित होकर किसानों को विभागीय योजनाओं की जानकारी देंगे, जबकि कृषि समन्वयक पंकज कुमार सप्ताह के तीन दिन कार्यालय में उपस्थित होकर तकनीकी जानकारी किसानों को देंगे।मौके पर किसान सलाहकार संतोष कुमार झा, कृषि समन्वयक पंकज कुमार, अजीत कुमार सिंह, मो० सबीर अहमद, नीलकांत, उर्मिला देवी, मीना देवी, अर्चना देवी, अर्चना कुमारी, इन्दु कुमारी, ममता कुमारी, वार्ड सदस्य उदय कुमार इत्यादि किसानों थे।कार्यक्रम की अध्यक्षता उप मुखिया दीपक कुमार सिंह ने की।