राजेश कुमार वर्मा संग अमरदीप नारायण प्रसाद
समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । समस्त्तीपुर शहर के न्यू कॉलोनी में डॉ० के घर में हुई भीषण डकैती के आरोप में पांच संदिग्ध अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार । मिली जानकारी के अनुसार शहर के न्यूकॉलोनी की घटना है ।जहाँ बीती रात एक डॉक्टर के घर अपराधियों ने भीषण डकैती की घटना को अंजाम दिया है। लूटपाट के दौरन अपराधियों ने गृहस्वामी के साथ मारपीट भी की है। बताया जाता है कि रात करीब 3:30 वजे में 6 की संख्या में अपराधी दंत चिकित्सक डॉ यूएस झा के घर में मुख्य द्वार का ताला तोड़कर प्रवेश कर गये और घर में मौजूद सभी लोगों को बंधक बना कर डकैती की घटना को अंजाम दिया। घटना की सूचना पर सदर डीएसपी प्रीतिश कुमार पहुंच कर मौके से 5 अपराधी को भी गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार अपराधी कौन है इसकी सूचना पुलिस के द्वारा नही दी गई है। अपराधियों से पुछताछ जारी हैं ।