राजेश कुमार वर्मा
सहरसा/सुपौल,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । सहरसा से सुपौल के बीच तीन जोड़ी ट्रेन चलाने सहित दो सूत्री मांग पत्र जिला प्रशासन के माध्यम से मंडल रेल प्रबंधक को समर्पित किया गया । ऑल इंडिया किसान कांग्रेस कमिटी के बिहार प्रदेश सचिव लक्ष्मण कुमार झा ने सुपौल जिला के जिलाधिकारी के माध्यम से पूर्व मध्य रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक, समस्त्तीपुर को सहरसा से सुपौल के बीच तीन जोड़ी ट्रेन को चलाने सहित दो सूत्री मांगों का मांग पत्र सं० 110 दिनांक 26 दिसम्बर 19 समर्पित करते हुऐ कहा है कि सहरसा से सुपौल के बीच सुबह, दोपहर, शाम तीन जोड़ी पैसेंजर ट्रेन चलाने की मांग को लेकर 29 दिसम्बर 19 को सहरसा से चलकर सुपौल तक जानेवाली ट्रेन को गढ़ बरूआरी स्टेशन पर रोक कर रेल चक्का जाम कर दिया जाएगा। उन्होंने आगे कहा है की क्योंकि वर्षों से रेल विभाग इस क्षेेत्र के जनता की परेशानी को दरकिनार किया जा रहा है। मालुम है कि जो ट्रेन पहले बरुआरी में खड़ी रहती थी । अब उसे सुपौल में लाकर खड़ा कर दिया जाता हैं। इसके साथ ही राजरानी या जनहित को सहरसा के बदले सुपौल से चलाये जाने की मांग पत्र दिया है। पत्र की प्रतिलिपि स्टेशन अधीक्षक सुपौल के जिलाधिकारी सुपौल के साथ ही उपरोक्त पत्र की प्रति पत्रकारों को भी दिया गया है। समस्त्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा