अपराध के खबरें

स्पष्टवादी और निडर, बेबाक, दूरदर्शी लोकप्रिय समाजसेवी रूपनारायण सिंह के निधन पर प्रखंड वासी हुए शोकाकुल


राजेश कुमार वर्मा

समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) ।
स्पष्टवादी और निडर, बेबाक, दूरदर्शी लोकप्रिय समाजसेवी रूपनारायण सिंह के निधन पर प्रखंड वासी हुए शोकाकुल ।
उजियारपुर प्रखंड के मालती पंचायत के निवासी और  जबरदस्‍त ट्रेड यूनियनिस्‍ट व  लोकप्रिय समाजसेवी रूपनारायण सिंह हमारे बीच नहीं रहे। वह 77 साल के थे तथा पिछले कई महीनों से बीमार थे । उनके निधन की जानकारी मिलने पर जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर उनके आवास पर पहुंच कर उनके परिजनों से मिले । उनके निधन पर दुख जताते हुए कहा, ' रूपनारायण साहब ने भारत के रेल ट्रेड यूनियन के नेतृत्व का सर्वश्रेष्ठ प्रतिनिधित्व किया। वे स्पष्टवादी और निडर, बेबाक और दूरदर्शी थे l वह गरीबों और हाशिए पर रहे लोगों के अधिकारों के लिए सबसे प्रभावी आवाज़ों में से एक थे। उन्होंने जार्ज फर्नांडिस साहब , एस. के. ठाकुर जी तथा नरसिंघम जी के साथ मिलकर  रेल कर्मचारियों की ऐतिहासिक हड़ताल का नेतृत्व किया था l वर्ष  1974 में  रेलवे के 15 लाख कर्मचारी हड़ताल पर चले गए।
8 मई 1974 में रेलवे की हड़ताल से मानो पूरा देश थम सा गया। जब कई और यूनियनें भी इस हड़ताल में शामिल हो गईं तो सत्ता के खंभे हिलने लगे तो बंद का असर यह हुआ कि देशभर की रेल व्यवस्था बुरी तरह ठप हो गई।रेल का चक्का जाम हो गया। इससे कई दिनों तक न तो कोई आदमी कहीं जा पा रहा था और न ही सामान। बीस दिन तक चली रेल हड़ताल से भारत में हाहाकार मच गया था। उन्होंने मजदूर यूनियन के आंदोलन के जरिए भारतीय रेल ट्रेड यूनियन (AILRSA) के चर्चित नेता के रूप  में अपनी जगह बनाई थी। आपातकाल के दौरान वो मछुआरा बनकर तो कभी साधु का रूप धारण कर और कभी सिख बनकर आंदोलन चलाते रहे। राजद जिला उपाध्यक्ष मोo अरमान सदरी , राजद के प्रांतीय नेता व मोo नगर के पूर्व प्रमुख जवाहर राय, राजद अतिo पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विपीन सहनी, राजद अनुo जाति/जनजाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष व मोo नगर के पूर्व उप प्रमुख प्रमोद राम, जिला राजद सचिव मनोज कुमार राय, रेल ट्रेड यूनियन नेता मोo जहांगीर आलम , आनंदी राय,  ए. बी. थापा , रंजन कुमार , बसंत दास, रामप्रीत राय, रामनरेश ठाकुर , मौजे लाल सिंह , सत्यनारायण शर्मा , भुवनेश्वर ठाकुर , मोo अमीन, मोo तनवीर  आदि ने भी रेल ट्रेड यूनियन नेता (AILRSA) रूपनारायण सिंह के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है । समस्त्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live