राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज समस्त्तीपुर कार्यालय ) । जिला जल एवं स्वच्छता समिति समस्तीपुर के तत्वाधान में स्थानिय कैलाश इन के सभागार में आयोजित ठोस एवं तरल अवशिष्ट संसाधन प्रबंधन पर नोडल पदाधिकारियों का एक दिवसीय उन्मुखी करण कार्यशाला का विधिवत उद्घाटन समस्तीपुर के जिला अधिकारी शंशांक शुभंकर , जिला परिषद के अध्यक्ष प्रेम लता ने संयुक्त रूप से किया। कार्य शाला में समस्तीपुर के अपर समाहर्ता विनय कुमार राय , उप विकास आयुक्त वरूण कुमार मिश्रा के अतिरिक्त सभी प्रखण्डों के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी , लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान से जुड़े पदाधिकारियों सहित पंचायतों के मुखिया व मनरेगा के प्रखण्ड स्तर के पदाधिकारी आदि ने भाग लिया। कार्य शाला में ठोस और तरल अवशिष्ट प्रबंधन, जैविक अवशिष्ट, अजैविक अवशिष्ट पशु अविशष्ट तरल अवशिष्ट प्रबंधन, धूसर जल, मलिन जल ग्राम पंचायत क्रियान्वयन समिति आदि पर विस्तार से चर्चा कि गई। वहीं लोहिया स्वच्छ बिहार के अंतरगर्त पंचायतो में ठोस एवं तरल अवशिष्ट प्रबंधन गतिविधियों के क्रियान्वयन पर विस्तार से बताया गया। कार्यशाला में पंचायत के मुखिया वार्ड सदस्य कि भुमिका पर भी विस्तार से चर्चा कि गई। कार्यशाला में कहा गया कि इस सरकारी योजना के प्रति लोगों के बीच जागरूकता हेतु लोगों को जागृत कराया जायेगा, ताकि सबोंं के अपेक्षित सहयोग से कार्य को पुरा किया जा सके । ठोस एवं तरल अवशिष्ट संसाधन प्रबंधन पर नोडल पदाधिकारियों का एक दिवसीय उन्मुखी करण कार्यशाला का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में राज्य स्तर के पदाधिकारी के रूप में श्री रत्नेश वर्मा राज्य सलाह कार तथा यूनिसेफ के श्री राजेश करण राज्य सलाहकार भाग लिए । वक्ताओं ने बताया कहा की अभी समस्तीपुर जिला में धरणीपट्टी पूर्व मोहनपुर प्रखंड तथा पटोरी प्रखंड के हेतमपुर पंचायत को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में सॉलिड एवं कचरा अपशिष्ट प्रबंधन हेतु चुना गया है। इस कार्यशाला में 15 पंचायत के माननीय मुखिया भी भाग लिए थे । सभी ने अपने अपने विचार व्यक्त किए राज्य अधिकारी के रूप में रत्नेश वर्मा एवं राजेश करण ने कचरा प्रबंधन के उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा की ग्राम पंचायत स्तर पर ठोस एवं तरल अपशिष्ट पदार्थों का संचयन किया जाएगा तथा उसका बेहतर प्रबंधन कर कार्बनिक खाद तैयार किया जाएगा । जिला पदाधिकारी ने ठोस एवं कचरा प्रबंधन हेतु टाइमलाइन बनाकर कार्य करने हेतु निदेश दिया । ताकि समयबद्ध तरीके से कार्य को पूर्ण कराया जा सके । उक्त कार्यशाला में दयान्नद, जयप्रकाश, राजेश, रत्नेस आदि ने भी अपने-अपने विचार को रखें । कार्यशाला के आरंभ में तुलसी का पौधा देकर आगुंतक अतिथियों का स्वागत किया गया। समस्त्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा