राजेश कुमार वर्मा संग अमित कुमार
पटोरी/समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । समस्तीपुर जिला के पटोरी अनुमंडल क्षेत्र के स्थानीय जीएमआरडी कॉलेज मोहनपुर समस्तीपुर में चल रही सात दिवसीय विशेष शिविर तीसरे दिन एनएसएस प्रभारी डॉ लक्ष्मण यादव के नेतृत्व में शिविर का कार्यक्रम योगाभ्यास से पारंभ हुआ । वही दोपहर में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान भी चलाया गया था जिसमें हेलमेट न पहनने वाले व्यक्ति को हेलमेट पहने ,यातायात नियमों का पालन करने का निर्देश स्वयंसेवकों ने दिया । साथ में स्वयंसेवकों ने पुष्प का माला पहनाकर हेल्मेट का महत्व के वारे बताया । प्रो० स्वाति राय ने छात्रों को नुक्कड़ नाटक का प्रशिक्षण दिया और सार्वजनिक स्थानों पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सड़क सुरक्षा अभियान के बारे में विस्तार से प्रदर्शन करवाया। दूसरे सत्र में पूर्व एनएसएस प्रभारी प्रो० हरिनारायण राय ने राष्ट्रीय सेवा योजना के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला। मैके पर स्वयंसेवकों रितिक ,यशवंत ,रामसंदेश , कोमल, दिब्यनी, बुलबुल, गुंजा, अंजली इत्यादि छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। समस्त्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा