अपराध के खबरें

जीवन जल जीवन हरियाली के नाम पर बिहार सरकार ने गरीबों का आशियाना उजाड़ने का कुत्सित प्रयास की शुरुआत किया



अरबों रुपये की घोटाले की आ रही बूं

 प्रिंस राज

 समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिंदी न्यूज़ कार्यालय ) । जल जीवन हरियाली के नाम पर बिहार सरकार ने गरीबों का आशियाना उजाड़ने का कुत्सित प्रयास की शुरुआत किया है । जिसमें
अरबों रुपये की घोटाले होने की आ रही है बदबू । उपरोक्त वक्तव्य नव प्रस्तावित राजनीतिक दल युग क्रांति दल के किसान प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश कुमार वर्मा ने पत्रकारों को एक भेंट बिहार सरकार पर गरीबों पर जुल्म ढ़ाहने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा की बिहार सरकार जल जीवन हरियाली के नाम पर अरबों रुपये की खजाने की राशि की लूट के साथ ही पोखर किनारे बसे लाखों गरीब परिवार के घरों को अतिक्रमण के नाम पर हटाने का कुत्शित प्रयास कर रहें है । इसका खामियाजा इनको होनेवाली विधानसभा चुनाव में भुगतना पड़ सकता है । क्योंकि वोट बैंक ही नहीं रहेगा तो सत्ता च्युत तो होंगे ही। उन्होंने बिहार सरकार के माननीय मुखिया नीतीश कुमार पर आरोप लगाते हुऐ कहा कि जल जीवन हरियाली के नाम पर पोखरे की उगाही करने के नाम पर लाखों लोगों के जनजीवन तबाह करने पर लगे हुए हैं । उनका आशियाना उजाड़ने को लेकर जिला प्रशासन को आदेश दिया गया है । ताज्जुब की बात है कि जिस भूमि को सरकार अतिक्रमण युक्त बता रही है । वह जमीन मालिकाना हक और हुकूक के तहत चला आ रहा है । जिस पर गरीब गुरबा अपनी आशियाना बना कर ४०-५० वर्षों से बाल बच्चों के साथ जीवन यापन कर किसी तरह जिंदगी बिता रहे हैं । उक्त भूमि पर बिहार सरकार द्वारा इंदिरा आवास भी बनवाया गया हुआ है । बिना कोई वैकल्पिक व्यवस्था किये ही इनलोगों को हटाने का अधिकार कतई नहीं है । जबकि सरकार द्वारा भुमिहीन को जमीन के साथ साथ भवन भी देने की घोषणा की गई हुई है।लेकिन इधर कुछ दिनों से जल जीवन हरियाली के नाम पर उक्त आशियाने को जिला प्रशासन द्वारा अतिक्रमण के नाम पर उजारने का कुत्सित प्रयास किया जा रहा है । उन्होंने केन्द्र सरकार से मांग किया है कि गरीब परिवार के लोगों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था किया जाऐ तब जाकर राज्य सरकार गरीबों का आशियाना उजारने का प्रयास करें । समस्त्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live