राजेश कुमार वर्मा संग अमित कुमार
पटोरी/समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय संवाददाता ) । जिले के मोहनपुर प्रखंड के स्थानीय जीएमआरडी कॉलेज मोहनपुर समस्तीपुर एनएसएस इकाई के तत्वाधान में गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवक दिवस मनाया गया। इस अवसर पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता वरीय शिक्षक डॉक्टर संतोष कुमार एवं कार्यक्रम का संचालन डॉ लक्ष्मण यादव कार्यक्रम प्राधिकारी एन एस एस ने किया । स्वयंसेवकों अभिजीत कुमार वशिष्ठ कुमार उदय कुमार झा ने इस दिवस पर क्रमशः भाषण दिया, पूनम कुमारी, निकिता कुमारी, आरती कुमारी ,कविता ,वाचन जबकि दिव्यानी एवं बिंदु कुमारी ने भक्ति गीत गायी। अभिषेक कुमार, ब्यूटी कुमारी एवं अदित्य अमन ने एन० एस० एस० गीत गायी। इस अवसर पर शिक्षक प्रोफेसर दिनेश प्रसाद ,डॉ सूर्य प्रताप ,रामागर प्रसाद , शिक्षकेतर कर्मचारी चंदन कुमार ,राजेश नंदन छात्र-छात्राएं रितिक रोशन राहुल कुमार सुजीत कुमार रविंदर कुमार संध्या कुमारी इत्यादि उपस्थित थे ।