राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय )। समस्तीपुर जिले के उजियारपुर प्रखंड क्षेत्र के सातनपुर निवासी मोहम्मद खुर्शीद, मोहम्मद अख्तर, मनोज राय, उमेश राय, दिलीप कुमार राय, मोहम्मद मुस्तफा, बालेश्वर राय, दुर्गा प्रसाद राय, सईद अहमद, अफरोज अहमद, लालबाबू, इरशाद अहमद, अब्दुल कलीम इत्यादि के साथ ही भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष मोहम्मद रूमान अहमद साबरी ने कनीय विद्युत अभियंता उजियारपुर को पत्र संख्या एसपीजे/ बीजेपी /172 /19 दिनांक 7 दिसंबर 19 के माध्यम से कहा है कि सातनपुर पुराना बस स्टैंड से लेकर सातनपुर एस्टेट बोरिंग एवं सातनपुर मुस्लिम टोला में 440 बोल्ट के तार एवं पोल काफी जर्जर स्थिति में है । जिससे किसी भी समय कोई अप्रिय घटना घट सकती है । दोनों स्थानों पर घनी आवास एवं आवासीय झूग्गी झोपड़ी है । इसीलिए दोनों स्थानों के जांच कर तत्काल प्रभाव से हाइट पॉल के साथ नए तार एवं तार के नीचे जाली लगाने की मांग किया है ।