राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिंदी न्यूज़ कार्यालय ) । समस्तीपुर जिले में संचालित दीनबंधु सुरुचि सेवा फाउंडेशन के द्वारा आज मंगलवार के रात्रि में गरीबों असहाय व निर्धनों के बीच ठंड के कपड़े सहित भोजन वितरित किया गया । मालूम हो कि दीनबंधु टीम के द्वारा पिछले 1 वर्ष से गरीबों, असहायों एवं निर्धनों के बीच रात्रि भोजन वितरित किया जा रहा है । इसी क्रम में मंगलवार की रात्रि में वस्त्र, भोजन गरीबों के बीच फाउंडेशन के अध्यक्ष सात्विक सक्सेना के नेतृत्व में भोजन व कपड़े का वितरण तकरीबन दो दर्जन से उपर महिला, पुरूष, बच्चों के बीच किया गया । उक्त अवसर पर अध्यक्ष सात्विक सक्सेना के साथ ही उप प्रमुख शिव शंकर महतो, सुमित कुमार, ललित कुमार, राहुल कुमार, दीपू पोद्दार, अली इकबाल, मोहम्मद सलामत, मंटून कुमार, अनीश कुमार, राहुल राज, रौशन कुमार, रक्कू तनेजा सहित पत्रकार राजेश कुमार वर्मा शामिल थे । समस्त्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा