राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । दिल्ली के रानी झांसी रोड पर बैग बनाने की फैक्ट्री में आग लगने से समस्तीपुर के मजदूरों की मृत्यु पर लोजपा कार्यालय में शोक सभा का आयोजन किया गया । दिल्ली के अनाज मंडी क्षेत्र में हुए अगलगी की घटना में समस्तीपुर के सिंघिया प्रखंड के मजदूर की अधिक संख्या में मृत्यु होने पर समस्तीपुर लोजपा पार्टी इस हृदय विदारक घटना में मारे गए मजदूरों के प्रति गहरी संवेदना के साथ शोक प्रकट किया है । इसके साथ ही ईश्वर से प्रार्थना करते हुए शोकाकुल परिजनों को दुख की घड़ी में भगवान धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करें । वहीं समस्तीपुर के सांसद माननीय प्रिंस राज सोमवार को दिल्ली में घटनास्थल पर जाकर स्थिति का जायजा लिया । इसके अलावा आग से जले लोगों को अच्छी तरह से अस्पताल में इलाज हो इसके लिए अस्पताल में जाकर वरीय पदाधिकारियों से मुलाकात किये । साथ ही इस घटना में मृतक के परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा कि हम से जो भी मदद होगा करेंगे । इसके साथ ही इस घटना की न्यायिक जांच करने की मांग की साथ ही कहा कि दिल्ली प्रदेश सरकार के गैर जवाबदेही के कारण यह घटना घटित हुई है । उक्त बातें प्रिंस राज दिल्ली में जख्मी लोगों से अस्पताल में मिलने के दौरान कहा। लोजपा कार्यालय में आयोजित शोकसभा कार्यक्रम में मृतकों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में जितेंद्र कुशवाहा , नीरज भारद्वाज, उमाशंकर मिश्रा , आदित्य जुगुनू, डॉक्टर विनोद सिंह, रीना साहनी, धीरज ठाकुर, मुरारी तिवारी, जीवछ पासवान, राम एकबाल पोदार, इत्यादि पार्टी नेता शामिल थे । समस्त्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा