राजेश कुमार वर्मा
समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) ।
समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थानाक्षेत्रान्तर्गत फुलहारा गांव में दहेज के दानवों ने एक नवविवाहिता की हत्या कर दी है । बताया जाता हैं कि दहेज में कार नहीं मिलने पर ससुरालवालों ने महिला को मौत के घाट उतार दिया है। आरोप है कि महज 6 महीने पहले शादी के बंधन में बंधी रजनी की हत्या उसके पति और ससुराल वालों ने बेरहमी से कर दी है । घटना समस्तीपुर के कल्याणपुर थाना अंतर्गत फुलहारा पंचायत की है ।
सीतामढ़ी के उमेश सिंह की इकलौती बेटी रजनी का पति मनीष समस्तीपुर कलेक्ट्रेट में नौकरी करता है । दोनों की शादी इसी साल 29 मई को हुई थी । शादी के कुछ दिन बाद से ही रजनी के पति और उसके ससुरालवाले कार के लिए रजनी को प्रताड़ित करने लगे । मांग पूरी नहीं होने पर उसे टॉर्चर किया जाता था ।
रविवार को रजनी के पिता को किसी ने फोन करके बताया कि उनकी बेटी की हत्या कर दी गई है । रजनी के पिता को ससुरालियों ने घर में घुसने से भी रोका गया । कल्याणपुर पुलिस की मदद से जब परिजन घर में घुसे तब वो सभी दंग रह गये । रजनी का कत्ल बेरहमी से किया गया था । उसके गला, कान और आंख पर गहरे जख्म के निशान पाये गए ।पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुऐ पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। लेकिन अब तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है । रजनी के भाई का आरोप है कि रजनी का पति कलेक्ट्रेट में काम करता है जिसकी वजह से उसकी पहुंच ऊंची है और पुलिस इस मामले को दबाने की कोशिश कर रही है । पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है। समस्त्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा