राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । शहर के ताजपुर रोड में स्थित सनशाइन एजुकेशन पॉइंट में 24 तारीख को धूमधाम से क्रिसमस का त्यौहार मनाया गया। द्रोणाचार्य वेलफेयर सोसायटी की चल रहे इस विद्यालय में बच्चों ने अपनी हुनर दिखाएं, सभी के बीच उत्साह का माहौल बना। बच्चों ने सारे धर्म एक होते हैं, इस बात का समाज में संदेश दिया। विद्यालय के निर्देशक मिस्टर अश्मित कुमार एवं प्राचार्य मिस स्मिता एवं समस्त विद्यालय परिवार ने बच्चों के साथ भाग लिया । आज बच्चों को बताया गया है, कि हम लोग क्रिसमस डे क्यों मनाते हैं , ईसाई समुदाय के लोग इसे ईशा मसीह के जन्म के रूप में मनाते हैं। शुरुआत में इसे समुदाय के लोग यीशु यानी यीशु मसीह के जन्मदिन को एक त्योहार के रूप में नहीं मनाते थे ,लेकिन चौथी शताब्दी के आते-आते उनके जन्मदिन को त्यौहार के रूप में मनाया जाने लगा। इनमें एक शांता निकोलस है, जिनका जन्म मसीह के मृत्यु के लगभग 280 साल बाद मायरा में हुआ था ।उन्होंने अपना पूरा जीवन यीशु को समर्पित कर दिया उन्हें लोगों का मदद करना बहुत पसंद था यही वजह है कि वह यीशु के जन्मदिन के मौके पर रात के अंधेरे में बच्चों को गिफ्ट दिया करते थे इसलिए बच्चे आज भी अपनी शांता का इंतजार करते हैं । बच्चे को इतना ज्ञान देने के बाद प्रधानाध्यापक अश्मित कुमार ने अपनी वाणी को यहीं विराम दिए। समस्त्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा