अपराध के खबरें

जिला जदयू की हुई बैठक



राजेश कुमार वर्मा

समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिंदी न्यूज़ कार्यालय ) । स्थानीय लोहिया आश्रम समस्तीपुर में जिला जदयू की बैठक जिला अध्यक्ष अश्वमेध देवी पूर्व सांसद की अध्यक्षता में संपन्न हुई । उक्त बैठक में प्रदेश पार्टी द्वारा जिले के प्रत्येक बूथ पर अध्यक्ष और सचिव बनाने के अभियान के पूर्ण होने पर क्षेत्रीय प्रभारी आसिफ कमाल एवं जिला संगठन प्रभारी पूर्व विधान पार्षद रुदल राय ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि जदयू की पहुंच हर बूथ और हर गांव तक है । इस अभियान से पार्टी सशक्त और मजबूत हुई है । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा किए जा रहे विकास के कामों को जन-जन तक पार्टी पहुंचाएगी । ज्ञात हो कि बूथ अध्यक्ष और सचिव बनाने का अभियान पार्टी द्वारा 15 नवंबर से 5 दिसंबर तक चलाना था । जो लक्ष्य आज पूरा कर लिया गया है । जिले के सभी 2810 बूथों पर अध्यक्ष और सचिव बनाने में सहयोग करने के लिए प्रदेश पार्टी द्वारा भेजे गए विधानसभा प्रभारियों की मेहनत और लगन के लिए जिला पार्टी द्वारा सभी विधानसभा प्रभारी को माला और चादर एवं पाग पहनाकर मिथिला परंपरा से सम्मानित किया गया । सरायरंजन के जवाहरलाल भारद्वाज, कल्याणपुर के मदन राय, समस्तीपुर के मोहम्मद ओबेदुल्ला, वारिसनगर के शत्रुघन सहनी, विभूतिपुर के भोला कांत झा, रोसरा के उपेंद्र पासवान, हसनपुर के मुकेश राय, मोहद्दीनगर के नंद कुमार राय, मोरवा के नागेंद्र सिंह, उजियारपुर के कुमारेश्वर सिंह इत्यादि विधानसभा प्रभारियों को मिथिला परंपरा के अनुसार माला, पाग एवं चादर से जिला पार्टी द्वारा सम्मानित किया गया । उक्त बैठक का संचालन जिला महासचिव प्रोफेसर तकी अख्तर ने किया । उक्त बैठक को प्रदेश महासचिव डॉ दुर्गेश राय, प्रोफेसर देवनाथ सिंह, कौशल सिंह कुशवाहा, प्रमोद मिलिंद, दिनेश दास तांती, अरुण सिंह, सारिक रहमान लवली, केसरी कुमार मेहता, अमित कुमार गुल्लू, हरेश प्रसाद सिंह, राजीव सिंह, मुनेश्वर साह, अनस रिजवान, शत्रुघ्न मंडल, संजीव कुशवाहा, राम बहादुर सिंह, उमर फारुक, धर्मदेव सिंह कुशवाहा इत्यादि नेताओं ने भी संबोधित किया । उपरोक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जिला महासचिव प्रोफेसर तकी अख्तर ने पत्रकारों को दिया है । 

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live