अपराध के खबरें

रोटरी क्लब के तत्वावधान में किया गया कवि सम्मेलन-सह-मुशायरा का आयोजन


जिले में उत्कृष्ट कार्य करनेवाले विभूतियों को भी किया गया सम्मानित

राजेश कुमार वर्मा संग संजय कुमार

समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । समस्त्तीपुर जिले के
मोहनपुर रोड स्थित यूएन पैलेस के सभागार में मंगलवार की देर शाम रोटरी क्लब, समस्तीपुर एवं इनर व्हील क्लब, मिथिला के संयुक्त तत्वावधान में एक कवि सम्मेलन-सह-मुशायरा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम क्लब के अध्यक्ष आरआर झा, सचिव धर्मांक अंकुर, कोषाध्यक्ष मुकुन्द कुमार, प्रेसिडेंट एलेक्ट डॉ अमृता सहित डॉ वीसी कर्ण, डॉ एके आदित्य, अरुण चौधरी एवं आए हुए कवि और शायरों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की। मंच पर जिले से जुड़े लोगों को अपने क्षेत्र में विशिष्ट कार्य के लिए पाग, माला एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया, जिसमे मुख्य रूप से सदर डीएसपी प्रीतिश कुमार, मुफ़स्सिल थानाध्यक्ष विक्रम आचार्या सहित शिक्षण एवं चिकित्सीय क्षेत्र से जुड़ी कई विभुतियाँ शामिल थी। तत्पश्चात, मंच को कवियों के हवाले किया गया, जिसमे दमदार बनारसी, पूनम श्रीवास्तव, सलीम शिवालवी एवं कौशल गोंडवि ने अपनी रचनाएँ सुनाकर श्रोताओं को वर्ष 2019 के अंत में झूमने पर मजबूर कर दिया। पूनम श्रीवास्तव ने सरस्वती वंदना की प्रस्तुति देकर माहौल को थोड़ी देर के लिए भक्तिमय किया, तो दमदार बनारसी के मंच संचालन में श्रोताओं ने राजनीति, प्रेम सहित सभी क्षेत्रों की समस्याओं को कविता के माध्यम से सुना। दमदार बनारसी ने राजेश राही की पंक्तियाँ “भजन गाने यहाँ पर जब कभी रसखान आते हैं/  ये मंजर देख कर के मंदिर में खुद भगवान आते हैं/ कभी उस मुल्क को फिरका-परस्ती कभी छु नहीं सकती/ बनाने राम की मूरत, जहां रहमान आते हैं” को सुनाकर दर्शकों की खूब तालियाँ बटोरी। शहर के भीड़-भाड़ से थोड़ी दूर शहर में ही वर्ष के अंत में इस प्रकार का आयोजन लोगों में बीच चर्चा का विषय बना रहा। इस मौके पर सैकड़ों गणमान्य श्रोताओं के साथ पत्रकार मुकेश कुमार सिंह, मृत्युंजय ठाकुर, रमेश शंकर झा, राजकुमार राय, संजय कुमार, रौशन कुमार चौधरी, तरूण कुमार , राजेश कुमार वर्मा, जहांगीर आलम सुमन नारायण मिश्रा इत्यादि ने भरपूर कवि सम्मेलन का आंनद लिया । संजय कुमार की रिपोर्टिग को राजेश कुमार वर्मा द्वारा समस्त्तीपुर कार्यालय से संप्रेषित ।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live