राजेश कुमार वर्मा संग सिकंदर हई
समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । हिन्दू समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता व राष्ट्रीय संगठन मंत्री डॉ संजय कुमार संजू ने प्रेस कोअपना ब्यान जारी करते हुए कहा कि 10 दिनों के अंदर 100 से भी ज्यादा हिन्दू महिलाओं का बलात्कार और हत्या के विरोध में हैदराबाद में डॉ० रेड्डी के साथ सामूहिक बलात्कार कर जिंदा जला देने वाले आरोपियों को सजा दिलाने के लिए पूरे देश में विरोध जारी है। आम से लेकर खाश तक सभी इन दरिंदों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्यवाही करने की मांग कर रहे हैं। इस दौरान हिन्दू समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता व राष्ट्रीय संगठन मंत्री डॉ संजय कुमार संजू ने कहा कि इस प्रकार से आजकल हिंदुस्तान भर में हिन्दू महिलाओं की बलात्कार और जिंदा जलाने की घटनाएं आम हो चुकी है । हमारी बहन-बेटी कहीं सुरक्षित नही है,सिर्फ हैदरावाद में ही 16 महिलाओं का लाश मिल चुका है । वहीं डॉ प्रियंका के घटना के बाद से अब तक इसके अलावे अन्य प्रदेशों से भी बहुत सारी खबर आ रही है । यही नहीं बिहार में ही देखा जाय तो लगभग 10 ऐसी घटना घटित हो चुकी है । इन 10 दिनों में,अभी समस्तीपुर जिले में ही लगातार कई घटना घटी है । जो आप लोंगों से छुपी नहीं है । जिसे अभी तक प्रशासन पता तक नहीं कर पाई है कि मृतक लड़की/औरत कौन है और किसने ये जघन्य अपराध किया है..? कैमूर जिलें की 3 घटना दिल दहलाने वाली थी । जिसके विरोध में हिन्दू समाज पार्टी प्रदर्शन और सरकार से बहु बेटियों को सुरक्षा देने की मांग को लेकर आज सड़क पर उतरने वाली थी पर प्रशासन ने डरा धमका कर प्रमिशन नही दिया,उत्तरप्रदेश का संभल, कासगंज,मिर्जापुर यात्रा हो या कानपुर हो या जब्बलपुर , राजस्थान की घटना हो सरकार चुप बैठी है । आरोपियों का हौसला दिनोंदिन बुलंद होता जा रहा है । सरकार और सिस्टम मौन है, आखिर क्यूं नहीं होगी । इस तरह की घटना जब आरोपी का आरोप साबित हो जाता है तो क्यूं नहीं उसे गोली मार दी जाती है । जबकि आरोपी को मेहमान बना कर जेल में मीट चावल और बिरयानी खिलाई जाती है । डॉ० संजू ने कहा कि आश्चर्य होता है 56 इंच सीने वाले प्रधानमंत्री अब तक एक शब्द भी नहीं बोल रहे हैं । आर एस एस, विश्व हिन्दू परिषद् के मोहन भागवत ,प्रवीण भाई तोगड़िया और देश के बड़े-बड़े राजनीतिक पार्टियां सभी को सांप सूंघी हुई है । क्या ..? जो सब चुप्पी साधे बैठे हैं,बलात्कारी को 3 दिन के भीतर फाँसी की सजा देने की बात करने वाले प्रधानमंत्री अब कहां हैं। महिलाओं को सुरक्षा देने में मोदी सरकार फेल है,7 साल हो गए , निर्भया कांड का अगर निर्भया के गुनहगार को फाँसी मिल गई होती तो शायद अब तक इतनी बहन बेटियों के साथ ये जघन्य अपराध नही हुआ होता,
डॉ संजय कुमार संजू ने प्रधानमंत्री से मांग करते हुए कहा है कि जितने भी बलात्कारी है उन्हें तत्काल गोली मारने का कानून पास करे ताकि इस तरह की घटना की पुनरार्विती न हो, डॉ० संजू ने एक बार फिर आह्वान करते हुए कहा कि सरकार और राष्ट्र का चौथा स्तंभ कहे जानी वाली मीडिया एक समुदाय के लिए तुष्टिकरण बन्द करे और राष्ट्र हित मे काम करे।