राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिंदी न्यूज़ कार्यालय ) । अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ समस्तीपुर प्रमंडल द्वारा प्रधान डाकघर समस्तीपुर के मुख्य द्वार के समक्ष अपनी 10 सूत्री मांगों के समर्थन में एक दिवसीय धरना देकर अपनी राष्ट्रव्यापी भूख हड़ताल को सफल बनाया । उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रमंडलीय अध्यक्ष केदार चौधरी एवं संचालन प्रमंडलीय सचिव इंद्र देव राय ने किया । उक्त भूख हड़ताल कार्यक्रम के मुख्य वक्ता अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ बिहार प्रमंडल के अध्यक्ष अर्जुन कुमार शर्मा ने उपस्थित डाक सेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर आज पूरे भारतवर्ष में सभी ग्रामीण डाक सेवक अपने-अपने प्रधान डाकघर के समक्ष भूख हड़ताल कर रहे हैं । आगे श्री शर्मा ने आगे कहा कि केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी आचरण के विरोध में देशभर के सभी ग्रामीण डाक सेवक एवं मजदूर संगठनों द्वारा दिनांक 8 जनवरी 2020 को एक दिवसीय हड़ताल का निर्णय लिया गया है । जो ऐतिहासिक होगा । आज के भूख हड़ताल में अर्जुन कुमार शर्मा, केदार चौधरी, इंद्र देव राय, सरोज कुमार सिंह, संजय सुमन, गुलाब प्रसाद, विनोद आनंद पाठक, मोहम्मद रफी, राजेश रमन, उदय कुमार, सरिता सिंह, अर्जुन कुमार, मोहम्मद इस्लाम, धर्मेंद्र कुमार, राकेश कुमार राणा, उत्तम कुमार सिंह, राजेश कुमार गिरी, मोहम्मद जफर सहित कई ग्रामीण डाक सेवक उपस्थित थे । ग्रामीण डाक सेवकों की मुख्य मांगों में जीडीएस कर्मचारी को सरकारी कर्मचारियों का दर्जा देने सहित जीडीएस को 12, 24 और 36 वर्ष के बाद समयवद्ध प्रोन्नति देने के साथ ही समूह बीमा की राशि को 500000 तक बढ़ाने के साथ ही 180 दिन की छुट्टियों को जमा करने की स्वीकृति देने के साथ ही सिंगल हैंड बीपीएम को संयुक्त कार्य देने सहित जीडीएस कार्यकर्ताओं को स्वास्थ्य सुविधा देने के साथ ही स्थानांतरण नियमों में बदलाव करने के साथ साथ इंसेंटिव योजना को समाप्त करने के साथ ही सेवानिवृत्ति के दिन ही सेवा निर्वृति का लाभ देने के अलावा डाकघर के विभिन्न बिजनेस कार्यों में असंगत लक्ष्य निर्धारण करने पर रोक लगाने के साथ ही जीडीएस को परेशान करना बंद करने इत्यादि की मांग शामिल है । उपरोक्त जानकारी जनसंपर्क पदाधिकारी शैलेश कुमार सिंह के द्वारा पत्रकारों को दिया गया है । समस्त्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा