चुनाव होता है या खेल या मजाक : ग्रामीण
राजेश कुमार वर्मा संग सुदर्शन कुमार
समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय )। उजियारपुर प्रखंड में एक ओर जहां शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हुआ । वहीं दूसरी ओर आवंटित चुनाव चिन्ह व वोटिंग के बैलट पेपर पर चुनाव चिन्ह में काफी गड़बड़ी देखी गई । यह गड़बड़ी चुनाव आयोग की लापरवाही के कारण बताया जा रहा है। बता दें कि पतैली पश्चिमी पंचायत में महिला सदस्य पद पर चुनाव लड़ रही सुमित्रा देवी का चुनाव चिन्ह ग्लास छाप की जगह वोटिंग बैलट पेपर पर हारमोनियम छाप अंकित था। जिसकी शिकायत पीड़ित अभ्यर्थी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी से की।इसी प्रकार की गड़बड़ी पतैली पूर्वी पंचायत में भी सदस्य पद के उम्मीदवार सुनील कुमार चौधरी के साथ हुई चुनाव में लापरवाही को लेकर अभ्यर्थी व समर्थकों में काफी आक्रोश देखा गया। उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व के पैक्स माफियाओं के मिलीभगत से ऐसा कुचक्र रचा गया।जिससे मतदाता दिगभ्रमित हो जाऐ । समस्त्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा