अपराध के खबरें

स्वस्थ मिट्टी से ही स्वस्थ भोजन की प्राप्ति होगी : पंकज


राजेश कुमार वर्मा

ताजपुर/समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय संवाददाता)।ताजपुर प्रखंड अंतर्गत हरिशंकरपुर बघौनी पंचायत के सबहा ग्राम मे पैक्स अध्यक्ष दिनेश राय की अध्यक्षता में विश्व मृदा दिवस के अवसर पर मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण समारोह सह मृदा स्वास्थ्य कार्ड आधारित प्रत्यक्षण हेतु किसान मेला के प्रथम चरण का आयोजन कृषि समन्वयक पंकज कुमार के द्वारा किया गया।जिसमे दिनेश राय पैक्स अध्यक्ष के द्वारा सुशील कुमार सिंह, सुनील कुमार सिंह, बैधनाथ राय,उपेंद्र सिंह, नीरज कुमार, दिनेश प्रसाद सिंह, विष्णुदेव पासवान आदि सैकड़ो किसानों को  मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण किया गया। पंकज कुमार कृषि समन्वयक ने संबोधन करते हुए कहा की मिट्टी की जांच के आधार पर ही उर्वरकों का संतुलित एवम अनुसंशित मात्रा में प्रयोग करे, जैव उर्वरक मिट्टी के स्वास्थ्य एवम उर्वरता को बढ़ाता है तथा कम खर्चीला है किसान जैव उर्वरक में माइकोराइजा,पी एस बी, एजोस्पाईरलम ,एजोटोबैक्टर इत्यादि का उपयोग करने की सलाह दी साथ ही हर्बल कीटनाशक किसान खुद से बनाकर उपयोग करके रासायनिक कीटनाशक के दुष्परिणाम से बच सकते हैं,अगर मिट्टी स्वस्थ होगी तभी भोजन भी स्वस्थ होगा कृषि समन्वयक ने मिट्टी के भौतिक एवम रासायनिक गुण पर भी प्रकाश डाला।कार्येक्रम का संचालन ममता कुमारी किसान सलाहकार ने की।मौके पर किसान युगल सिंह, शिवनाथ सिंह, अभिनाश कुमार, पूनम देवी,अभय सिंह, संजय कुमार राय, यदुनंदन राय सहित सैकड़ो किसानों की उपस्थिति हुई। समस्त्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live