अपराध के खबरें

ताजपुर कालेज में सत्रांत आयोजित परीक्षा सम्पन्न


राजेश कुमार वर्मा संग अब्दुल कादिर
ताजपुर /समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 24 दिसम्बर 19 ) । दूरस्थ शिक्षा निदेशालय ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा द्वारा आयोजित परीक्षा केन्द्र डॉ.लोहिया कर्पूरी विश्वेश्वर दास महाविद्यालय ताजपुर पर सत्रांत परीक्षा दिसंबर 2019 प्रधानाचार्य सह केन्द्राधीक्षक डॉ.फर्जाना बानो अजीमी एवं महाविद्यालय परीक्षा नियंत्रक डॉ.विनीता कुमारी के देखरेख में आज अंतिम दिन प्रथम पाली स्नातक एवं स्नातकोत्तर वाणिज्य के परीक्षा में कुल 47 छात्र उपस्थित हुए और 10 छात्र अनुपस्थित रहे वही दूसरी पाली में स्नातकोत्तर कला प्रथम वर्ष के परीक्षा मे कुल 79 उपस्थित एवं 04 अनुपस्थित रहे ।इस केंद्र पर कुल छः अध्ययन केद्रों जी.के.पी.डी.कॉलेज,गवर्मेंट कॉलेज ऑफ इजुकेशन, अलहसन टी.टी. कॉलेज, एस.के.कॉलेज थतिया, बी.भी.के.भी.कॉलेज ,जे.पी.शिक्षक प्रशिक्षक कॉलेज के छात्र परीक्षा दे रहे है ।इस मौके पर विश्वविद्यालय पर्यवेक्षक डॉ.दिपक मेहता ,वीक्षकों में डॉ.संजीव कुमार, बैधनाथ कुमार, चन्द्रभूषण कुमार, विवेक कुमार, रामरतन कुमार, अजीत कुमार एवं सौरभ कुमार आदि शामिल है । अब्दुल कादिर की रिपोर्टिंग को समस्त्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live