अपराध के खबरें

विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न समस्याओं के निदान को लेकर स्थानीय विधायक ने जिलाधिकारी के साथ किया बैठक


 राजेश कुमार वर्मा

समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय )। आज दिनांक 4 दिसंबर 19 को जिला पदाधिकारी शशांक शुभंकर के कार्यालय कक्ष में स्थानीय विभुतिपुर के विधायक रामबालक सिंह के साथ जिलाधिकारी की बैठक आयोजित की गई । उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त समस्तीपुर के साथ ही जिला गोपनीय पदाधिकारी समस्तीपुर, जिला पंचायती राज पदाधिकारी , जिला जनसंपर्क पदाधिकारी , जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, आईसीडीएस सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा समस्तीपुर के साथ ही कार्यपालक अभियंता निर्माण विभाग, कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग समस्तीपुर सहित प्रखंड विकास पदाधिकारी बिभूतिपुर के साथ ही अंचलाधिकारी बिभूतिपुर एवं प्रोग्राम पदाधिकारी मौके पर उपस्थित थे । उक्त बैठक में विधायक विभूतिपुर द्वारा विभूतिपुर विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से जिलाधिकारी महोदय को अवगत कराया । माननीय विधायक द्वारा विधानसभा क्षेत्र के सभी प्राथमिक विद्यालय में चापाकल की व्यवस्था सुनिश्चित कराने की बात कही गई । तत्पश्चात माननीय विधायक द्वारा लंबित परे लघु सिंचाई परियोजना की बात कही गई ।जिला पदाधिकारी ने सहायक कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई को 1 सप्ताह के अंदर प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया । बैठक की अगली कड़ी में माननीय विधायक द्वारा विभूतिपुर विधानसभा क्षेत्र में कृषि ट्रांसफार्मर की चर्चा की गई । सहायक अभियंता विद्युत ने बताया कि विभूतिपुर विधानसभा में प्रथम चरण में कुल 1310 फॉर्मल लगाया गया है शेष किसानों को दूसरे चरण में सुविधा दी जाएगी । माननीय विधायक द्वारा विभूतिपुर विधानसभा क्षेत्र में रिक्त सहायक अभियंता विद्युत विभूतिपुर के पदस्थापन की बात की गई । उक्त कथन पर जिला पदाधिकारी ने जिला गोपनीय पदाधिकारी को संबंधित विभाग को अविलंब लिखने को कहा । तत्पश्चात माननीय विधायक द्वारा सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के लंबित आवेदनों की बात कही गई । विभूतिपुर प्रखंड में पंद्रह सौ से ज्यादा वृद्धजन पेंशन योजना के लंबित आवेदनों पर कड़ा रुख अपनाते हुए जिलाधिकारी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी बिभूतिपुर का वेतन बंद कर स्पष्टीकरण की मांग की गई । उपरोक्त जानकारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कुमार गौरव के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति संख्या 01, 04 दिसंबर 19 के माध्यम से पत्रकारों दिया गया है । 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live