राजेश कुमार वर्मा
मुजफ्फरपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 20 दिसम्बर 2019 ) । आगामी 20 जनवरी 2020 को राष्ट्र रत्न महाराणा प्रताप जी की पुण्यतिथि पटना के मिलर उच्च विद्यालय के मैदान में आयोजित किया जाएगा । जिसके मुख्य अतिथि बिहार के माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी होंगे। साथ में माननीय मंत्री श्री अशोक चौधरी व श्री नीरज सिंह भी होंगे। लोगों तक यह संदेश पहुंचाने व भारी संख्या में जुटकर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए माननीय प्रवक्ता श्री संजय सिंह जी दिनांक 8 नवम्बर 2019 को चम्पारण की धरती मोतिहारी से कार्यक्रम की शुरुआत किये थे और तब से लगातार बिहार भ्रमण कर रहें है।
इसी क्रम में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज दिनांक 20 दिसम्बर को गाजे-बाजे के साथ मुजफ्फरपुर पहुंचे जहां कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया । श्री सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहे आज बिहार भ्रमण का मेरा यह 23 वां जिला है और आगामी माह नव वर्ष में 20 जनवरी को पटना के कार्यक्रम में भारी संख्या में आकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की।
श्री सिंह के साथ में राज्य कार्यकारिणी सदस्य जदयू संजय कुमार सिंह,प्रवक्ता अरविंद निषाद, राजीव रंजन पटेल, युवा जदयू प्रवक्ता श्री ओमप्रकाश सेतु,सतीश मुखिया, अमर सिंह, सोना सिंह, निर्भय सिंह, संतोष सिंह, सोनू सिंह, अजित कुमार, व्रजेश कुमार, विकास कुमार सिंह व आदि नेतागण उपस्थित थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉक्टर प्रोफेसर देवब्रत प्रसाद सिंह, संचालन श्री प्रवीण कुमार सिंह ने की। इनके अलावे कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजपूत करणी सेना के जिलाध्यक्ष प्रियांशु सिंह, ठाकुर हरिकिशोर सिंह, रविन्द्र सिंह, मुखिया वर्षा सिंह, विनीता सिंह, अशोक सिंह, अजय सिंह, टोनी सिंह, राकेश सिंह, अमित राठौर के अलावे आदि नेतागण मौजूद थे। समस्त्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा