राजेश कुमार वर्मा
पटोरी/समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय संवाददाता ) ।
शाहपुर पटोरी अनुमण्डल के मोहिउद्दीन नगर प्रखंड के मकसूदनपुर भदैया में रामबाबू सहनी की बेटी मंजन कुमार की शादी की शहनाई बजने से पहले ही आशियाना उजर गया,आज ही रामबाबू सहनी जी के यहाँ पटोरी प्रखंड के जोरपुरा गाँव के सिंघेश्वर सहनी के बेटा पंकज सहनी का बारात भदैया मकसूदनपुर आना है लेकिन बिजली के शॉट सर्किट की वजह से रामबाबू सहनी के घर मे आग लग गई। सूचना मिलते ही भाजपा नेता राजेश कुमार सिंह जी पहुँचे और बच्ची के पिताजी को अपनी तरफ से 5000 रुपये एंव अंचलाधिकारी से बात कर 6000 रुपये का मदद बच्ची की शादी में किये। मौके पर जितेंद्र चौहान, हेमन्त चौधरी, रवीश सिंह, राजकपूर सिंह, धर्मवीर कुँवर, संजीव राय, हरेंद्र साह, रूपक पासवान, नरेंद्र सहनी, राजकुमार सहनी आदि मौजूद थे।