अपराध के खबरें

जानें अफगानिस्तानी अर्शी खान के बारे में



राजेश कुमार वर्मा

पटना, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । अर्शी खान का जन्म 28 नवंबर 1989 में हुआ । अफगानिस्तान में जन्मी अर्शी चार साल की थी, जब वो अपने परिवार के साथ भारत आ गई और मूल्य रूप से भोपाल में रहने लगी । भोपाल से ही उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा और कॉलेज पूरा किया । अर्शी शुरू से ही अभिनेत्री बनना चाहती थी और अपने इसी सपने को पूरा करने के लिए वो भोपाल से मुंबई आ गई । अर्शी खान ने अपना करियर बतौर मॉडल शुरू किया था । जिसके बाद उन्होंने अभिनय की ओर रुख किया । बतौर अभिनेत्री उन्होंने बॉलीवुड की पहली 4D ऐतिहासिक फिल्म, ‘द लास्ट इम्परा’ में अपना अभिनय दिखाया । बॉलीवुड में काम करने के अलावा अर्शी खान ने उन्होंने तमिल की भी कुछ फिल्मों में कार्य किया है । अर्शी खान ने मॉडलिंग और एक्टिंग के अलावा कई सौंदर्य प्रतियोगिताओं में भी भाग लिया हैं । जिनमें से उन्होंने मिस महाराष्ट्र ग्लोबल टूरिज्म और मिस ग्लोरी अर्थ 2014 का खिताब अपने नाम किया है.अर्शी के साथ हमेशा से ही कई कॉन्ट्रोवर्सी जुड़ती आई हैं । जितनी फिल्मों में उन्होंने काम नहीं किया उससे ज्यादा उनके साथ कॉन्ट्रोवर्सी जुड़ी हैं और ‘पुणे-गोवा’ कॉन्ट्रोवर्सी उनमें से एक है ।
शाहिद अफरीदी को बताया अपना बॉयफ्रेंड
अर्शी के पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी के साथ दुबई में छुट्टियां बिताने की खबरें भी सामने आई थी । जिसको अर्शी ने गलत बताते हुए कहा था कि वो दुबई में अपने दोस्तों और रिश्तेदार से मिलने के लिए अक्सर जाया करती है, पर वो कभी अफरीदी से नहीं मिलीं । हालांकि अपने ट्वीट के जरिए उन्होंने ही अफरीदी के साथ रिलेशनशिप में होने की बात कबूली थी, अपनी इस बात को बाद में उन्होंने झूठा बताया था।

फिल्म निर्माता को मारा थप्पड़
मार्च 2015 में अर्शी खान एक बार फिर विवादों में तब घिर गई, जब उन्होंने एक भोजपुरी फिल्म निर्माता को उनके साथ बदतमीजी करने के चलते थप्पड़ मार दिया था. अर्शी खान ने मीडिया को बताया कि निर्माता हरीश प्रताप सिंह ने उन्हें एक पार्टी के दौरान दो बार छूने की कोशिश की, जिसके बाद उन्होंने उनको थप्पड़ जड़ दिया।

राधे मां पर लगाया हमला करवाने का आरोप
अर्शी ने राधे मां, जो एक सन्यासिनी कही जाती थी, से मिल रही धमकी भरी कॉल के बारे में पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी। उन्होंने राधे मां पर सेक्ट रैकेट चलाने का इल्जाम लगाया था । अर्शी ने पुलिस को बताया कि राधे मां अपने एजेंट के साथ मिलकर उनको इस रैकेट में शामिल होने की लिए परेशान कर रही हैं । जिसके बाद उन पर हमला होने की खबर भी सामने आई थी । समस्त्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live