राजेश कुमार वर्मा
समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) ।
आज दिनांक 30 दिसम्बर 2019 को एसएफआई जिला कमेटी के बैनर तले शहीद साथी लाल बहादुर राय के स्मारक परिसर में जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष अवनीश कुमार ने झंडा तोलन किया। झंडा तोलन के बाद शहीद साथी लाल बहादुर राय के स्मारक परिसर में उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।तत्पश्चात जिला अध्यक्ष अवनीश कुमार की अध्यक्षता में एक सभा हुई। उक्त सभा को एसएफआई के जिला मंत्री संतोष कुमार सेंटू एसएफआई के पूर्व जिला अध्यक्ष रघुनाथ राय, श्याम सुंदर जी, सत्य नारायण सिंह, रवीश कुमार, वीरेंद्र कुमार, डीबीकेएन काॅलेज अध्यक्ष सौरभ कुमार, आदि वक्ताओं ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 1970 के दशक में केरल के अंदर एसएफआई का स्थापना किया गया। एसएफआई का पहला नारा पढ़ाई लड़ाई साथ-साथ, शिक्षा पर जो खर्चा हो बजट का दसवां हिस्सा हो था।एसएफआई का पहला सम्मेलन कोलकाता के अंदर हुआ था। इस सम्मेलन में समस्तीपुर के साथी लाल बहादुर राय काॅलेज में सीट बढ़ोतरी के खिलाफ पर शहादत दिए थे।जब SFI राष्ट्रीय सम्मेलन हो रहा था उस समय सम्मेलन स्थल का नाम शहीद साथी लाल बहादुर राय स्थल रखा गया। आज देश की शिक्षा का हालत बद से बदतर हो गई है। जब से बीजेपी की सरकार बनी है केंद्र शिक्षा का निजीकरण कर रही है।जिसे एसएफआई विरोध करती है।काॅलेज कैंपसों के अंदर एवं हाई स्कूलों के अंदर जाकर विद्यार्थियों के ज्वलंत समस्याओं को लेकर के एसएफआई संघर्ष करती रही है जिसे और तेज करने की जरूरत है।विद्यार्थियों पर जो लाठीचार्ज किया गया उसका विरोध करती है।
मौके पर अनुराग कुमार, संकित कुमार, संतोष कुमार महात्मा, राकेश कुमार, रूकेश कुमार सहित अनेकों छात्र उपस्थित थे। उपरोक्त जानकारी एसएफआई के जिलासचिव संतोष कुमार सेंटू ने पत्रकारों को दिया। समस्त्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित।