राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिंदी न्यूज़ कार्यालय ) । उजियारपुर प्रखंड अंतर्गत लोहागीर पैक्स के अध्यक्ष पद हेतु नामांकन रद्द करने की साजिश रचने का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी समस्तीपुर के साथ ही मुख्य चुनाव पदाधिकारी, संयुक्त सचिव बिहार राज्य निर्वाचन पदाधिकारी पटना सहित जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी समस्तीपुर सहित प्रखंड विकास पदाधिकारी उजियारपुर को लोहागीर निवासी राजन कुमार पिता सुरेंद्र राय ने आवेदन देते हुए कहां है कि दैनिक समाचार पत्र प्रभात खबर में दिनांक 10 दिसंबर 19 को प्रकाशित खबर के अनुसार उजियारपुर प्रखंड के लोहागीर पंचायत के अध्यक्ष पद के एकमात्र प्रतिद्वंदी प्रत्याशी राजन कुमार पिता सुरेंद्र राय का नामांकन निवर्तमान अध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी अपने निजी व्यक्ति के द्वारा मनगढ़ंत आपत्ति को आधार बनाकर नामांकन रद्द कराना चाहते हैं । इस आशय की खबर पढ़ने के बाद कहां है कि मनोज कुमार चौधरी उजियारपुर प्रखंड में राशन राशन की कालाबाजारी करने वाले जिला के सबसे बड़े राशन माफिया हैं । पिछले दो चुनावों में से वे लोहागीर पैक्स के अध्यक्ष हैं और पत्नी के नाम से जन वितरण प्रणाली के दुकान का लाइसेंस भी ले रखे हैं । इसके साथ ही स्वयं भी पैक्स का राशन दुकान चलाते हैं । उन्होंने आगे पत्र में कहा है कि पिछले पैक्स चुनाव 2014 से पहले मतदाता सूची में नाम जुड़वाने हेतु भूख हड़ताल आंदोलन करना पड़ा । जिस दौरान करीब 300 लोगों का नाम बीसीओ की उपस्थिति में ₹11 प्रति सदस्य शुल्क के साथ पैक्स अध्यक्ष को देने के उपरांत नाम जोड़ा गया था । पूरी मतदाता सूची में सह सदस्य होने का कहीं भी चर्चा नहीं है । निवर्तमान अध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी साजिश कर नामांकन रद्द करवाना चाहते हैं ताकि वे निर्विरोध चुनाव जीत सके । उन्होंने कहा है कि 2014 की मतदाता सूची में हमारा नाम क्र० संख्या 1548 पर दर्ज है जबकि 2019 की मतदाता सूची में हमारा नाम 1552 पर दर्ज किया गया है । जो कि मतदाता सूची में हेराफेरी को दर्शाता है । वहीं मतदाता सूची के अंतिम पृष्ठ पर 1774 सदस्यों का नाम अंकित किया गया है । जिसे पैक्स अध्यक्ष के साथ ही जिला सहकारिता पदाधिकारी और प्रखंड विकास पदाधिकारी ने प्रमाणित किया है कि क्रम संख्या 1 से 1774 तक लोहागीर पैक्स के सदस्य हैं । सह सदस्य होने का जिक्र कहीं नहीं किया गया है । लोहागीर पंचायत के पैक्स मतदाता सूची में कहीं सदस्य अथवा सह सदस्य अंकित नहीं किया गया है । जबकि अन्य पंचायतों की मतदाता सूची में सदस्य और सह सदस्य के रूप में नाम अंकित है । पैक्स के बहुतेरे सदस्यों को अध्यक्ष के द्वारा सदस्यता की कोई भी रसीद नहीं दिया गया है । निवर्तमान अध्यक्ष द्वारा पैक्स के प्रावधानों का उल्लंघन करते हुए एक ही परिवार के एक व्यक्ति को निजी लाभ के लिए सदस्य बनाया गया है । इसके साथ ही अविवाहित व्यक्ति को भी सदस्य बना दिया गया है । उन्होंने जिलाधिकारी के साथ ही वरीय चुनाव पदाधिकारी से गुहार लगाया है कि पैक्स के प्रावधानों के अनुसार लोहागीर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष के संदिग्ध गतिविधि की जांच संपूर्ण अभिलेख के साथ विशेष टीम गठित कर कराया जाए। ताकि साजिश का पर्दाफाश हो सके । समस्त्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा