अपराध के खबरें

देसी हथियार के साथ पुलिस ने तीन अपराधियों को गुप्त सूचना पर गिरफ्तार कर भेजा जेल तीन अपराधी मौके पर हुए फरार



राजेश कुमार वर्मा

समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिंदी न्यूज़ कार्यालय ) । देसी हथियार के साथ पुलिस ने तीन अपराधियों को गुप्त सूचना पर गिरफ्तार कर भेजा जेल तीन अपराधी मौके पर हुए फरार ।
 समस्तीपुर जिला पुलिस को देसी हथियार के साथ तीन अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। मुफस्सिल थाना परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए पुलिस उपाधीक्षक प्रीतिश कुमार ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से कुख्यात अपराध कर्मी रमेश ठाकुर अपने सहयोगियों के साथ लोगों में दहशत फैलाने के उद्देश्य कई लोगों पर फायरिंग किया करते थे । इस दौरान दो व्यक्ति को इनके द्वारा गोली मारकर घायल भी किया गया । इस कुख्यात अपराध कर्मी को गिरफ्तार करने हेतु पुलिस अधीक्षक विकास वर्मन के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के साथ ही पुलिस निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष विक्रम आचार्य, पुलिस अवर निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष बृज किशोर सिंह थानाध्यक्ष कल्याणपुर, पुलिस अवर निरीक्षक मोहम्मद शाहबाज आलम मुफस्सिल थाना, पुलिस अवर निरीक्षक अजीत कुमार त्रिवेदी, पुलिस अवर निरीक्षक टून्न्य नंद सिंह, डी० आई०यू० सिपाही/815 अखिलेश कुमार एवं सशस्त्र बल के साथ पुलिस टीम का गठन किया गया था । उन्होंने आगे बताया कि 20 दिसंबर 19 की रात्रि करीब 12:15 बजे गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम लदौरा में वाटर वेज बांध के किनारे छापामारी किया गया । पुलिस को देखकर वहां पर उपस्थित लोग भागने का प्रयास करने लगे । जिसे साथ के सशस्त्र बल के सहयोग से खदेड़ कर 3 अपराधियों को पकड़ लिया गया तथा तीन अपराधी भागने में सफल हो गए । वहीं पकड़ाए व्यक्तियों से नाम पता पूछने पर तीनों व्यक्तियों ने अपना अपना नाम रमेश ठाकुर उम्र 28 वर्ष पिता महेंद्र ठाकुर कमलेश ठाकुर उम्र 23 वर्ष पिता उपेंद्र महतो निवासी लदौरा थाना कल्याणपुर के साथ ही गौरव तिवारी 27 वर्ष पिता नंदकिशोर तिवारी, निवासी मासूम नगर थाना चकमेहसी सभी जिला समस्तीपुर बताएं । वहीं भागे हुए अपने अपराधी साथी का नाम सोनू कुमार सोनी 28 वर्ष पिता नागेश्वर साह निवासी बिरौली खुर्द मोरसंड के साथ सुबोध साहनी 32 वर्ष पिता स्वर्गीय लखन देव साहनी निवासी दीघरा जगदीशपुर थाना पूसा के साथ ही सुजीत कुमार उम्र 30 वर्ष पिता शिव चंद्र सिंह निवासी मिल्की थाना कल्याणपुर बताया गया । गिरफ्तार अपराधी के पास से एक देशी पिस्टल मैगजीन सहित जिसमें 3 जिंदा गोली लोडेड के साथ ही एक देसी सिक्सर लोडेड जिसमें दो चक्र जिंदा कारतूस एवं 4 मोबाइल बरामद किया गया । गिरफ्तार अपराधी रमेश ठाकुर का अपराधिक इतिहास कल्याणपुर थाना कांड संख्या 231/18 दिनांक 31 दिसंबर 18 के तहत दर्ज है । वहीं दूसरे मुकदमा संख्या 266 /19 के साथ ही 301/19 साथ साथ मुफस्सिल थाना कांड संख्या 319 /19 दिनांक 6 जनवरी 19 धारा 302 / 120 बी भादवि के तहत दर्ज है ।वहीं दूसरे अपराधी कमलेश कुमार का अपराधिक इतिहास कल्याणपुर थाना कांड संख्या 301/ 19 दिनांक 4 नवंबर 19 के तहत दर्ज है । वही गौरव तिवारी का अपराधिक इतिहास के तहत चकमेहसी थाना कांड संख्या 132/ 19 दिनांक 1 अगस्त 19 के अंतर्गत धारा 354 भादवी एवं एससी एसटी एक्ट के तहत दर्ज है । जिन्हें गिरफ्तार करते हुए आज जेल भेज दिया गया । मौके पर मुफ्फसिल थानाध्यक्ष विक्रम आचार्य सहित कई पुलिस कर्मी मौजूद थे। समस्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live