राजेश कुमार वर्मा संग सुरेश राय
समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । समस्तीपुर जिला के जितवारपुर प्रखंडान्तर्गत विक्रमपुर बांदे पंचायत में पैक्स चुनाव को लेकर वोटर का उत्साह काफी देखने को मिला । पैक्स चुनाव मतदान केंद्र के बुथ संख्या ११(क) के वोटरों ने बताया कि कुल वोट १११० है । जिसमें से लगभग 12:40 तक 430 वोट गिर चुका था । बैलेट पेपर के द्वारा मतदान प्रक्रिया चल रहा है । मतदान केन्द्र स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था की पुख्ता इंतजाम देखा गया । वही मैदान में 3 उमीदवार खड़े है जिसमें वर्तमान अध्यक्ष उपेन्द्र राय के साथ ही विजय राय व सुरेश राय अपनी भाग्य आजमाने की कोशिश कर रहे है। अब देखना यह है कि ग्रामीण अपना मत किस भाग्यवान उम्मीदवार को देकर सहकारिता का सरताज बनाया है ।