राजेश कुमार वर्मा
समस्त्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । उत्तर प्रदेश के उन्नाव में फिर मानवता शर्मशार हुई है । यहां रेप पीड़िता को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की कोशिश की गई । राजद ने इस घटना को लेकर योगी आदित्यनाथ सरकार को कटघरे में खड़ा किया है। राजद के राष्ट्रीय कार्यकारणी के सदस्य व विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने इस घटना की कड़ी से कड़ी निंदा करते हुए एक ब्यान जारी करते हुए कानून व्यवस्था को लेकर केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला बोला है। राजद नेता ने कहा कि, ‘हर रोज ऐसी घटनाओं को देखकर मन में रोष होता है । भाजपा नेताओं को भी अब फर्जी प्रचार से बाहर निकलना चाहिए । देश में अपराध तेजी से बढ़ते ही जा रहे हैं। वहीं देखा जाये तो सरकार इस पर कोई लगाम नहीं सीमा पार ही हैं। वहीं एक के बाद एक रेप मामले सामने देखे आते जा रहे हैं । हैदराबाद में डॉक्टर कांड को लेकर पूरे देश में घमासान चल चल रहा है। वहीं विडंबना है कि ऐसे माहौल में भी महिलाओं के साथ दुष्कर्म और बर्बरता की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। श्री शाहीन ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी को शर्म आनी चाहिए और यूपी पुलिस महानिदेशक को इस्तीफा दे देना चाहिए। पीड़िता को अच्छे से अच्छा इलाज मिलना चाहिए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। पीड़िता को सुरक्षा भी मुहैया करायी जाने की मांग की है । समस्त्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा