अपराध के खबरें

हर पंचायत में बनेगा पांच लाख रुपये वाला गरीबों के लिए मुफ्त ईलाज का गोल्डन कार्ड


राजेश कुमार वर्मा संग दीपक शर्मा

 मोरवा/समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । समस्त्तीपुर जिले के मोरवा प्रखंडान्तर्गत सोंगर पंचायत भवन के प्रांगण में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत पांच लाख का रूपये तक मुफ्त ईलाज के लिये गरीबों का गोल्डेन कार्ड हर पंचायतों में बनाया जाएगा । इसके लिये स्वाथ्य विभाग और पंचायती राज विभाग के प्रधान सचिवों ने संयुक्त रूप से जिला अधिकारियों को गोल्डेन कार्ड बनाने का निर्देश दिया है । जिसके लिए आशा और एएनएम का सहयोग लिया जाय, इसी योजना के तहत मोरवा प्रखंड के सोंगर पंचायत ग्राम में आज कैम्प लगाकर इस योजना का शुभारंभ किया गया । जिससे अधिक से अधिक लोगों का इस योजना का लाभ मिल सके । मौके पर उपस्थित सोंगर पंचायत के आशा कार्यकर्ता श्रीमती नीलम देवी, पुष्पा कुमारी, वीणा कुमारी एवं आशा फेसिलेटर श्रीमती सुनीता कुमारी,(भी ल ई)सोंगर पंचायत के पंकज कुमार साथ मे पत्रकार दीपक कुमार शर्मा आदि लोग मौजूद थे । दीपक शर्मा की रिपोर्टिंग को समस्त्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live