ठंड अपनी तेवर दिखाना शुरू कर दिया है।
राजेश कुमार वर्मा
समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । राजद ने ठंड के मौसम को देखते हुऐ जिला प्रशासन से अलाव की व्यवस्था करने किया मांग । एक सप्ताह से ठंड ने अपना कहर दिखाना शुरू कर दिया है। ठंड के कारण लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं। स्कूली बच्चों को स्कूल जाने में काफी परेशानी हो रही है। महादलित टोलों में भी अब तक प्रशासनिक स्तर से न तो कंबल बांटा गया है और न ही अलाव की व्यवस्था की गई है। जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ने प्रशासन से शीघ्र ही अलाव की व्यवस्था करने तथा स्कूल व आंगनबाड़ी केन्द्रों को तत्काल बंद करने की मांग की है। राजद प्रवक्ता ने कहा कि समूचे उत्तर बिहार में शीतलहर ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। मौसम विभाग की मानें तो कड़ाके की सर्दी से हाल फिलहाल में निजात नहीं मिलने वाली है। मौसम विभाग के अनुसार, फिलहाल ठंड से राहत के कोई आसार नहीं हैं। उन्होंने कहा कि इसको देखते हुए समस्तीपुर जिला के सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में छुट्टियां घोषित कर देनी चाहिए l राजद प्रवक्ता ने कहा कि लगातार कड़ाके की ठंड एवं सर्द हवाओं के बीच छोटे-छोटे बच्चे ठिठुरन में विद्यालय जा रहे है l सुबह जब बच्चे घर से बाहर निकलते हैं तब कंपकपाने लगते हैं l ठंड एवं सर्द हवाओं को देखते हुये जिलाधिकारी से अगले आदेश तक विद्यालय व आंगनबाड़ी केन्द्रो को बंद करने तथा सभी प्रमुख चौक -चौराहो व दलित बस्तियों में अलाव की व्यवस्था करने की मांग राजद प्रवक्ता ने की है । समस्त्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा