अपराध के खबरें

बिना कस्टम टैक्स चुकाऐ भारत से नेपाल सीमा में लेकर जा रहे कपड़ों के 35 बंडल लावारिस अवस्था में पुलिस ने किया बरामद



राजेश कुमार वर्मा संग धीरेंद्र कुमार शर्मा

नबाबगंज/बहराइच ,युपी ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । बिना कस्टम टैक्स चुकाऐ भारत से नेपाल सीमा में लेकर जा रहे कपड़ों के 35 बंडल लावारिस अवस्था में पुलिस ने किया बरामद ।
 भारत से नेपाल राष्ट्र बिना कष्टम शुल्क अदा किये चोरी से कुल 35 गठ्ठरों में कुल 231 पीस लेडीज सूट 49 पीस सूती साडी, 455 मीटर सूती प्रिन्टेड छींटदार कपडा , सूती कपड़ा पापलीन का 220 मीटर प्लेन रंगीन चिकना कपडा 640 मीटर, सूती अस्तर का कपडा 2000 गज , मारकीन कपडा 612 मीटर , रजाई के अस्तर का कपड़ा 551 मीटर , व जाली दार नेट कपड़ा 180 मीटर माल लावारिस अवस्था में बरामद किया गया है। पत्रकार वार्ता में बताया गया कि विगत् 22 दिसम्बर 19 को उ0 नि0 उमाकान्त मिश्रा हमराही का0 विनय त्रिवेदी का0 अशोक यादव का0 फुल्लर प्रसाद, महिला का0 सविता यादव, महिला, का0 अमृता यादव द्वारा मुखबिर की खास सूचना के आधार पर लावारिस स्थिति में कुल 35 गठ्ठर बरामद किया गया। बरामद गठ्ठर को खोल कर देखा गया तो उसमें विभिन्न प्रकार के कपडे़ मिले । जिसमें 10 गठ्ठरों मे कुल 231 पीस सूट, 2 गठ्ठरो मे 49 पीस सूती साडी, 2 गठ्ठरो मे 49 पीस ( थान ) मे छीट दार कपडा कुल 455 मीटर, 2 गठ्ठरो मे सूती पापलीन का कपडा कुल 220 मीटर 4 गठ्ठरो में चिकना कपडा प्लेन रंगीन 32 थान मे कुल 640 मीटर , 2 गठ्ठरो मे अस्तर का कपडा 50 थानो मे 2000 गज , 6 गठ्ठरो मे मारकीन कपडा 17 थान मे कुल 612 मीटर , 5 गठ्ठरो मे रजाई के अस्तर का कपडा 22 थान मे कुल 551 मीटर व 2 गठ्ठरो मे जाली दार नेट लेडीज सूट का कपडा 9 थान मे कुल 180 मीटर लावारिस अवस्था में बरामद हुआ । बरामद सारे माल को पुलिस ने अपने कब्जा में लेकर कस्टम अधीक्षक रुपईडहा के सुपुर्दगी में दे दिया है । धीरेन्द्र कुमार शर्मा की रिपोर्टिंग को समस्त्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा संप्रेषित किया गया है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live