राजेश कुमार वर्मा
समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक मो० सलीम ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से आमजनों के साथ ही पत्रकारों को सूचित करते हुऐ कहा है की दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक ने अपने ऋण वापसी के लिए जनसभा का आयोजन किया । आप अवगत है की भारत का सब से बड़ा ग्रामीण बैंक है, बिहार के 20 जिलों में इसकी 1078 शाखायें हैं और 12 क्षेत्रीय कार्यालय कार्यरत हैं। जिला समस्तीपुर में 92 शाखाओं के साथ जिले का सब से अधिक शाखाओं वाला बैंक है, सुदूर गांव के साथ साथ शहरी क्षेत्र में भी बैंकिंग सुविधाएं प्रदान कर रही हैं, हमारे बैंक का CD RATIO [ 82%] जिले में कार्यरत सभी बैंकों से अधिक है।
NPA की भयावह स्थिति और आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 14.12.2019 के मद्देनजर आज रविवार के दिन हमारी ताजपुर, महिसारी, दिघरा, बांदे उजियारपुर, शिवाजीनगर, करियन, बल्लीपुर, कल्याणपुर चौक, हरपुर एलोथ, हलई.हाट, चकराज अली, बाघोपुर, बड़ी दुर्गास्थान, मुसरीघरारी आदि शाखाओं ने विभिन्न गांव में ग्राम सभा आयोजित कर आम जनता में ऋणों को समय से लौटाने तथा पुराने ऋणों के ऋण धारकों को समझौता के अंतर्गत एक मुश्त जमा कर झूट का लाभ लेते हुए ऋण मुक्त होने हेतु लोक अदालत में आने और कर्ज से मुक्ति आसानी से करने का आह्वान किया गया । वहीं लोक अदालत में समुचित उपस्थित के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया। उपरोक्त जानकारी दक्षिण बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के
क्षेत्रीय अधिकारी, समस्तीपुर ने पत्रकारों को दिया ।