राजेश कुमार वर्मा
समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । समस्त्तीपुर शहर के स्टेशन रोड में संचालित पालीवाल ड्रग्स एजेंसी में विगत माह अक्टूबर ०९ तारीख को दुर्गा जी की मूर्ति विसर्जन के दिन रात्रि के १०.०० बजे में हुई लूट की घटना हुई थी । इस घटना के उद्भेदन के लिए पुलिस अधीक्षक विकास बर्मन समस्त्तीपुर के द्वारा सदर पुलिस उपाधीक्षक प्रीतिश कुमार के नेतृत्व में एस० आई० टी ० टीम का गठन किया गया । जिस टीम में नगर थानाध्यक्ष सीताराम प्रसाद के साथ ही मुफस्सिल थानाध्यक्ष विक्रम आचार्या सहित सिपाही गणेश कुमार, दोनों थाना के टाईगर मोबाईल को शामिल किया गया । पुलिस के द्वारा तकनीकी एंव वैज्ञानिक अनुसंधान के पश्चात इस कांड का उद्भेदन किया गया । जिसमें शहर के कुख्यात अपराधकर्मी मनीष कुमार उर्फ मनीराम उर्फ मनिया पे० उदय प्रकाश निवासी कबीर आश्रम-मालगोदाम चौक थाना नगर वो जिला समस्त्तीपुर सहित मो० अमजद,मो० अहमद उर्फ पल्सर, राजू उर्फ बिट्टू चौधरी, अभिषेक कुमार उर्फ "हनी", गोलू पासवान, रवि दास व सन्नी कुमार शामिल था । जिसमें मो० अमजद, मो० अहमद उर्फ पल्सर, राजू उर्फ बिट्टू चौधरी एंव अभिषेक कुमार उर्फ "हनी" को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है । लूटपाट के मास्टर माइंड मनीष कुमार उर्फ मनीराम उर्फ मनिया फरार चल रहा था । इसने पुलिस कर्मियों को दो दो बार चकमा देकर फरार हो गया था । स्थानीय नगर थाना पर प्रेस वार्ता आयोजित कर सदर पुलिस उपाधीक्षक प्रीतिश कुमार ने पत्रकारों को बताया कि मनीष कुमार उर्फ मनीराम उर्फ मनिया पे० उदय प्रकाश निवासी कबीर आश्रम मालगोदाम चौक थाना नगर जिला समस्त्तीपुर एक कुख्यात अपराधी गिरोह का सरगना हैं । यह पूर्व में घटहो ओ०पी० अन्तर्गत सोना-चांदी के दुकान में डकैती करने की बात भी स्वीकार किया है । इसका अपराधिक इतिहास बड़ी लम्बी हैं । इसपर फिलहाल नौ मुकदमा दर्ज हैं । नगरथाना कांड सं० 213/16 दिनांक 27 जुलाई 16 के अन्तर्गत धारा 399/402/414 भा०द०वि० के साथ ही कांड सं० 214/16 दिनांक 27 जुलाई 16 अन्तर्गत धारा 25(1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट के साथ ही विधापति नगर ( घटहो ओ० पी० ) कांड सं० 95/18 दिनांक 01 सितंबर 18 अन्तर्गत धारा 395, भा० द० वि० थाना में दर्ज है जिसमें ऐ आरोपित है । वहीं नगर थाना कांड सं० 66/19 दिनांक 19 मार्च 19 अन्तर्गत धारा 394 भादवि सहित कांड सं० 249/19 दिनांक 09 अक्टूबर 19 अन्तर्गत धारा 395 भादवि के साथ ही मुफस्सिल थाना कांड सं० 550/19 दिनांक 09 नवम्बर 19 अन्तर्गत धारा 379 भादवि सहित कांड सं० 567/19 दिनांक 16 नवम्बर 19 अन्तर्गत धारा 399/402/412 भादवि के संग 25(1-बी) ए /26/35 आर्म्स एक्ट में आरोपित के साथ ही दरभंगा सदर (मब्बी ओ०पी०) थाना कांड सं० 411/19 दिनांक 25 सितंबर 19 अन्तर्गत धारा 307/34 भादवि एंव आर्म्स एक्ट में आरोपित है । पुलिस उपाधीक्षक सदर प्रीतिश कुमार ने आगे बताया कि आज 02 दिसंबर 19 को थाना पर गुप्त सुचना मिली कि कुख्यात अपराधी मनीष कुमार उर्फ मनीराम उर्फ मनिया शहर में अपने कुछ साथियों के साथ देखा गया है। इस पर गठित टीम में शामिल थानाध्यक्ष नगर सीताराम प्रसाद, थानाध्यक्ष मुफस्सिल विक्रम आचार्या, पु०अ०निरीक्षक संजय कुमार, स०अ०निरीक्षक अनील कुमार सिंह, सिपाही गणेश कुमार, सिपाही कौशल कुमार एंव सिपाही अनिल कुमार के साथ ही मुफस्सिल थाना के टाईगर सिपाही नवनीत कुमार एंव सिपाही निशांत रंजन के साथ जांच पड़ताल की गई । इस क्रम में माल गोदाम चौक से सोनेलाल ढ़ाला जानेवाली सड़क के रास्ते में भागते हुऐ रेलवे कारखाना के समीप मनीष कुमार उर्फ मनीराम उर्फ मनिया को पकड़ा गया । जिसके पास से एक देशी कट्टा के साथ ही दो जिन्दा कारतूस बरामद किया गया । उन्होंने आगे बताया कि पालीवाल ड्रग एजेंसी की घटना में इसका मुख्य भुमिका था । इसने ही अपने अन्य अपराधीक साथियों को इकट्ठा कर योजना बनाया था तथा अपने साथ गली के रास्ता से घटना स्थल तक अपने साथियों को ले गया और स्वंय मुख्य दरवाजा पर खड़ा रहा था । इसने अपने अन्य हथियार से लैश साथियों को ड्रग्स एजेंसी में लुटकांड को अंजाम देने के लिए भेजा । स्थानीय लोगों के द्वारा हल्ला हंगामा हो जाने के कारण जल्दबाजी में अपराधी को मात्र सात हजार रूपए लूटने में कामयाबी हासिल किया । उन्होंने बताया कि यह अपने तथा अपने गैंग के सदस्यों की संलिप्तता स्वीकार किया है। इसके साथ ही दरभंगा जिला के मब्बी ओ० पी० थाना क्षेत्र अन्तर्गत सुपारी लेकर अपने अपराधी साथी मो० अहमद उर्फ पल्सर एंव राहुल कुमार उर्फ चुसनी के साथ मिलकर दिनांक 25 सितंबर 19 को मो० कलाम नामक बिजली मिस्त्री को उसके डेरा से बुलाकर हाईवे पर मब्बी पुल के पास गोली मारा था । गोली मारने की बात इसने स्वीकार किया है । हालांकि उस व्यक्ति को मुंह में गोली लगी थी और वह बच गया था । वहीं 08 नवम्बर 19 को गरूआरा चौक के समीप एक पल्सर मोटरसाइकिल अपने साथी मो० अहमद उर्फ पल्सर एंव राहुल कुमार उर्फ चुसनी के साथ मिलकर इसने छीनने की बात स्वीकार किया है । इसके साथ ही 16 नवम्बर 19 को यह अपने अपराधिक साथी मो० अहमद उर्फ पल्सर, अभिषेक कुमार उर्फ हनी के साथ ही राहुल कुमार उर्फ चुसनी के साथ मिलकर जितवारपुर कॉलेज के फिल्ड में कोई अपराधिक घटना करने की योजना बना रहा था जिसमें मो० अहमद उर्फ पल्सर एंव अभिषेक कुमार उर्फ हन्नी को लूट की मोटरसाइकिल एंव लोडेड देशी कट्टा के साथ पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। और यह अपने साथी राहुल कुमार उर्फ चुसनी के साथ भागने में सफल रहा था । जिसे आज गठित टीम को गिरफ्तार करने में सफलता मिला है ।