राजेश कुमार वर्मा संग सिकंदर हई
ताजपुर/समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) ।पैगम्बरपुर मानपुरा निवासी वर्षों से अंधेरे में रहने को मजबूर । बताया जाता है कि
ताजपुर प्रखंड के पैगम्बरपुर मानपुरा सीमा पर विगत कई वर्षों से ट्रांसफॉर्मर जला हुआ है जिसकी जानकारी ग्रामीणों द्वारा विधुत विभाग को दिनांक 07/07/2019 को दिया गया लेकिन तीन माह बीत जाने के बाद भी विधुत विभाग कोई ध्यान नहीं दे रहा है l इस बात की इनौस कार्यकर्ताओं ने पैगम्बरपुर जा कर जाॅच किया देखा और ग्रामीणों से जानकारी लिया जिस में ग्रामीणों ने बताया कि लगभग दो वर्षों से ट्रांसफॉर्मर जला हुआ जिस वजह से एक ही ट्रांसफार्मर में अधिक लोगों का कनेक्शन किया गया है । जिससे हम लोगों के यहाँ हमेशा लो वोल्टेज कि समस्या बनी रहती है । इस कि शिकायत हम लोगों ने कई बार विधुत विभाग को किया । लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ है । हम लोगों ने आवेदन भी दिया लेकिन बिजली विभाग हमेशा टाल मटोल करती रही है।
उधर ताजपुर में भी बिजली की आंख मिचौली से ताजपुर निवासी काफी परेशान रहते है। इस समस्या का समाधान करवाने हेतु इनौस जिला सचिव आसिफ होदा एवं इनौस जिला अध्यक्ष राम कुमार, इनौस प्रखंड उपाध्यक्ष मो0 एजाज, इनौस नेता जाकिर हुसेन ने किया साथ ही इनौस कार्यकर्ताओं ने ताजपुर विधुत विभाग के जेई एवं विधुत विभाग के वरिये पदाधिकारी को आवेदन दिया और कहा कि 15 दिनों के अंदर जला हुआ ट्रांसफॉर्मर नहीं बदला गया तो चर्मबंध आन्दोलन चलाया जाएगा जिस कि सारी जबाब देही प्रशासन कि होगी। समस्त्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा