अपराध के खबरें

जिलाधिकारी द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता स्थगित किया गया


राजेश कुमार वर्मा

समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिंदी न्यूज़ कार्यालय ) । समस्तीपुर के जिलाधिकारी की अध्यक्षता में होने वाली जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा आयोजित प्रेस सम्मेलन को जिलाधिकारी के पत्रांक 664 / 06 दिसंबर 19 के माध्यम से प्रेस सम्मेलन को स्थगित किया गया । समस्तीपुर जिले के जिला पदाधिकारी ने राज्य आयुक्त नि:शक्तता बिहार पटना से दिव्यांगजन अधिकारी अधिनियम 2016 के अनुपालन के तहत विभागीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक एवं दिव्यांग जनों के विभिन्न शिकायतों की सुनवाई के लिए चलंत न्यायालय (लोक अदालत) के आयोजन से संबंधित अपर आयुक्त नि:शक्तता बिहार पटना के पत्रांक 1274 दिनांक 22 नवंबर 19 के आलोक में कहा है कि दिनांक 9 दिसंबर 19 से 11 दिसंबर 19 तक संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक एवं दिनांक 12 दिसंबर 19 को दिव्यांग जनों के विभिन्न शिकायतों की सुनवाई के लिए चलंत न्यायालय (दिव्यांगजन) का आयोजन किया जाना है । चलंत न्यायालय आयोजन के संबंध में उन्होंने राज्य नि:शक्तता आयुक्त से कहा है कि इस जिला में 12 दिसंबर 19 को मुख्यमंत्री, बिहार पटना का जल जीवन एवं हरियाली यात्रा कार्यक्रम संसूचित है । इसलिए इस कार्यक्रम को रद्द करते हुए अगला कार्यक्रम निर्धारित कर संसूचित करने का अनुरोध किया है । उपरोक्त जानकारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कुमार गौरव समस्त्तीपुर के द्वारा पत्रकारों को दिया गया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live