अपराध के खबरें

दिल्ली में हुए भीषण अग्निकांड में 50 मजदूर मारे गए, उनके परिजनों को सरकारी नौकरी व 50 लाख रुपए मुआवजा देने की किया मांग


राजेश कुमार वर्मा

समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 11 दिसम्बर 19 ) । समस्तीपुर शहर के मालगोदाम चौक लेलिन आश्रम से ऑल इंडिया सेन्ट्रल काउंसिल ट्रेंड युनियन एक्टू के बैनर तले प्रतिरोध मार्च निकाला गया। जो शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए गांधी स्मारक चौक पर एक प्रतिरोध सभा में तब्दील हो गया। प्रतिरोध सभा को एक्टू जिला कमिटी सह खेमस समस्तीपुर जिला सचिव एवं ऐक्टू राज्य कमेटी सदस्य अशोक कुमार संवोधित करते हुए कहा कि यह महज़ दुर्घटना नहींं है, बल्कि देश के संसद भवन के मात्र चार किलोमीटर के नजदीक मजदूर व श्रम कानून विरोधी मोदी सरकार जनित निति रवैया के कारण जनित मजदूरों का जनसंघार है।दुसरी तरफ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ही सीवर में सफाई मजदूरों से लेकर खदानों और कारखानों और देश भर में भुख से मजदूरों कि घटना जनित जनसंघार लगातार देश में जारी है। और हर महीने सैकड़ों मजदूर इस जनसंघार के शिकार हो रहे हैं। और देश का सांसद मौन है। और मोदी सरकार खामोश है। जबकि ऐक्टू और के सभी केंद्रीय टैरड युनियने हमेशा कड़ाई से श्रम कानूनों को लागू करने की मांग करतीं रहीं हैं। लेकिन ठीक विपरीत मोदी सरकार ने उल्टे 44 श्रम कानूनों को खत्म कर कारपोरेट-पुजीपतियोंं के पक्ष में खड़ी है। एक्टू मोदी सरकार से मजदूरों के इस घटनाजनित जनसंघार पर ज़बाब देने तथा बेरोजगार हुए, मजदूरों एंंव मृतक के आश्रितों को सरकारी नौकरी एवं 50 लाख रुपए मुआवजा एवं घायलों को मुफ्त इलाज व 10-10 लाख रुपए मुआवजा की मांग करतीं हैं। प्रतिरोध सभा में भाकपा माले जिला सचिव उमेश कुमार, ऐक्टू जिला कमिटी सदस्य विमल पासवान, सरफराज आलम,फुलदेव सदा, सखीचंद सदा,अजय कुमार पासवान,अरूण राय, राजकुमार चौधरी,मिनटु कुमार आदि ने अपने अपने विचार रखा। समस्त्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live