राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिंदी न्यूज़ कार्यालय ) । बिहार विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष प्रमिला देवी एवं बसंती देवी ने जिला पदाधिकारी को एक आवेदन देकर राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय शादीपुर बथनाहा के प्रधानाध्यापिका सरिता कुमारी द्वारा मनमाने ढंग से विद्यालय के विकास कार्य संचालन करना इसके साथ ही एमडीएम की राशि के गबन करने के साथ ही नाजायज तरीके से शिक्षा समिति को भंग करने का आरोप लगाया है । जिलाधिकारी को दिए गए आरोपपत्र में बताया गया है कि राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय शादीपुर बथनाहा के प्रधान शिक्षिका सरिता कुमारी मनमाने ढंग से विद्यालय का संचालन करती है तथा सही ढंग से मध्याहृ भोजन का भी बच्चों के बीच वितरण नहीं करती है । इसके साथ ही शिक्षा समिति के अध्यक्ष एवं सचिव के साथ ही सदस्यों से सही ढंग से बात नहीं करती है । वहीं शिक्षिका द्वारा बिना वजह शिक्षा समिति को भंग करवा कर अपने चहेते शिक्षक के वरीय बनाकर मनमाने ढंग से विद्यालय के विकास की राशि निकालकर गवन करते हैं उन्हें मना किए जाने पर शिक्षा समिति के अध्यक्ष सचिव एवं सदस्य को अपमानित कर उनका एक भी बात नहीं मानती है । विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष को विद्यालय के उपयोग के लिए बाजा खरीदने के लिए ₹10000 का चेक दिया गया तथा उसके सहमति से ₹15000 का बाजा खरीदकर उसे रसीद दिया गया । लेकिन बाकी ₹5000 उसे नहीं दिया गया । उसी तरह से शिक्षा समिति के सचिव को मध्यान्ह भोजन की सामग्री के लिए ₹15000 दिया गया लेकिन ₹16365 का सम्मान हुआ तथा सामान उसी के देखरेख में खरीदा गया लेकिन सचिव को 1365 रुपए वापस नहीं किया गया । अध्यक्ष सचिव द्वारा बकाया रुपया की मांग की जाती है तो वह गवन के केस में फंसाने की धमकी दिया करती है ग्रामीण द्वारा उसे पूर्व में काफी विरोध किया गया तथा विभागीय पदाधिकारी को इसके खिलाफ शिकायत भी की गई लेकिन वे विभागीय पदाधिकारी के मिलीभगत से आज तक सारा काम करती रही । अध्यक्ष /सचिव इनसे बकाया चेक की मांग करती रही लेकिन इनके द्वारा नहीं दिया गया चेक नहीं देने पर अध्यक्ष सचिव के शिकायत का नाजायज तरीका से लेते हुए शिक्षा समिति को मनमाने तरीके से भंग कर राशि का उठाव कर राशि का गबन कर रही है । जिससे विद्यालय का विकास अवरुद्ध हो रहा है तथा बच्चों का मध्यान भोजन सही ढंग से नहीं मिल रहा है । विद्यालय शिक्षा समिति के सचिव बसंती देवी के साथ ही अध्यक्ष प्रमिला देवी ने जिलाधिकारी से गुहार लगाई है की उक्त विद्यालय के प्रधान शिक्षिका सरिता कुमारी के विरुद्ध शीघ्र ही उचित कानूनी कार्रवाई करने की कृपा करें ताकि विद्यालय का सही ढंग से संचालन हो सके तथा बच्चों के भविष्य बर्बाद होने से बच सकें । इसके साथ ही जबतक जांच नहीं हो जाऐ किसी प्रकार की निकासी पर रोक लगाने की बात कही गई है।