राजेश कुमार वर्मा संग अमित कुमार
पटोरी/समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । शाहपुर पटोरी अनुमंडल क्षेत्र के जी ०एम० आर० डी० कॉलेज मोहनपुर, समस्तीपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में चल रहे सात दिवसीय विशेष शिविर का एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी लक्ष्मण यादव के नेतृत्व में गुरुवार को शिविर के पांचवें दिन प्रथम सत्र में योगाचार्य श्री राजू सिंह द्वारा योगाभ्यास कराया गया। निशुल्क स्वास्थ्य जाँच आयोजन किया गया । इस शिविर में डाक्टरों की टीम डॉ० विकास कुमार, डॉ० मुकेश कुमार ,रजनीश कुमार द्वारा बूढ़े, बच्चे व महिलाओं का निशुल्क स्वास्थ्य जांच कर निशुल्क मेडिसिन वितरण किया । दूसरा सत्र में चिकित्सक डॉ० विकास कुमार ने स्वयंसेवकों के बीच स्वस्थ रहने के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला। लगातार पांच दिनों से कैम्प कर रहे अमित कुमार,अजय कुमार, अदित्य, ऋतिक , साजन, संजीत ,विपिन,पिंटू,सीमा, आरती, संध्या, नेहा, सुजाता,अंजली ,काजल,अनामिका, रविन्द्र इत्यादि मौजूद थे। समस्त्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा