अपराध के खबरें

मानव श्रृंखला को सफल बनाने हेतु तैयारियां शुरू


जल जीवन और हरियाली अभियान को ले किया    पूर्वाभ्यास

राजेश कुमार वर्मा

विद्यापतिनगर/समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन और हरियाली अभियान की सम्यक सफलता के मद्देनजर आगामी 19 जनवरी को होने वाले मानव श्रृंखला की तैयारियां शुरू हो कर दी गयी है। इस मद्देनजर बीडीओ  प्रकृति नैयनम् की अध्यक्षता में पंचायत समिति भवन के सभागार में कृषि पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, सीआरसी, बीआरपी, जनवितरण प्रणाली विक्रेता के साथ रविवार को एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में बीडीओ प्रकृति नैयनम् व सीओ अजय कुमार ने जन जीवन और हरियाली अभियान की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना को जन-जन तक पहुंचाने की आवश्यकता है। इसके लिए सभी लोगों की सहभागिता होना अनिवार्य है। तभी पर्यावरण संतुलन बनाने और गहराते जल संकट में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि सूबे के मुखिया नीतीश कुमार ने पूरे प्रदेश में आगामी 19 जनवरी को मानव श्रृंखला बनाने का संकल्प लिया है। इसे हम सबों को सफल बनाना है। इसको लेकर प्रखंड मुख्यालय के समीप मानव श्रृंखला बना कर पूर्वाभ्यास भी किया गया। मौके पर बीएओ अभिमन्यु सिंह, सीडीपीओ डा.सुनीता कुमारी, बीईओ मधुकर सिंह, प्रधान सहायक चंद्रप्रकाश लाल, विजय कुमार सिंह आदि मौजूद रहे। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live