राजेश कुमार वर्मा
कल्याणपुर/समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय संवाददाता ) । कल्याणपुर होली केयर सेंट्रल स्कूल मेंं समस्तीपुर जिला युवा कॉंग्रेस द्वारा अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमति सोनिया गाँधी के जन्मदिवस के अवसर पर छात्रों के बीच क्वीज प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । उक्त मौके पर जिला युवा कॉंग्रेस के जिला युवा अध्यक्ष एखलाकुर रहमान सिद्दीकी के नेतृत्व मे सफल छात्र एवं छात्राओं में सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया। सफल प्रतिभाशाली छात्र एवं छात्राओं में प्रियांशु कुमार, आयुष कुमार, अमीत कुमार, अनुष्का कुमारी, अनामिका कुमारी मुख्य है । इस मौके पर कल्याणपुर विधान सभा उपाध्यक्ष नितेश कुमार, कुंदन कुमार राय, उमेश राय, राहुल कुमार, बालमुकुन्द, सुशील कुमार,आदि उपस्थित थे ।