राजेश कुमार वर्मा संग सिकंदर हई
ताजपुर/समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय )। ताजपुर बाजार में आजादी के इतने दिनों बाद भी शौचालय नहीं है जिससे राहगीरों, दुकानदार, रिक्शा चालकों एवं खाश कर महिला और बच्चों को अधिक कष्ट का सामना पड़ता है ! शौचालय नहीं रहने के कारण बाजार क्षेत्र में ग्राहक का ठहड़ाव कम होता जा रहा है ! आने वाले लोगों को अधूरा बाजार का काम पर से ही लौटने का नौबत आ जाता है । पूछे जाने पर भाकपा-(माले) नेता प्रभात रंजन गुप्ता ने कहा हम पार्टी की ओर से कई बार आंदोलन के माध्यम से स्मारपत्र सौंपकर प्रखंड प्रशासन से लेकर जिला प्रशासन तक बाजार में सार्वजनिक शौचालय देने की मांग की है,,लेकिन बड़ी उदासीनता के साथ कहना पड़ रहा है,कि प्रशासन अभी तक मौन है !
उन्होने कहा जनप्रतिनिधि चुनाव के समय लंबे-लंबे वादा किया करते हैं और चुनाव खत्म होते नजर नहीं आते !
उन्होंने शंका व्यक्त करते हुए कहा कि इन दिनों देश में विभिन्न जगह घटित घटनाओं को देखकर प्रशासन को सीख लेना चाहिए और जल्द से जल्द शौचालय निर्माण करना चाहिए ।