कुणाल कुमार
सुपौल, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) ।
सहरसा - सुपौल के बीच 3 जोड़ी सवारी गाड़ी के परिचालन करने की मांग को लेकर व्यापारियों के बाद बिहार किसान कांग्रेस के प्रदेश सचिव लक्ष्मण कुमार झा ने समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम के नाम पत्र लिखा है पत्र में राज्यरानी को सुपौल से चलाने का आग्रह किया है साथ ही लक्ष्मण झा ने बताया कि मांग पूरी नहीं हुई तो 29 दिसंबर को गढ़ बरूवारी में चक्का जाम की चेतावनी भी दी । समस्त्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।