नहीं मिल सका पशुपालक किसानों को पशु शेड का लाभ
सैकड़ों पशुओं को गंदगी के बीच बांधने को मजबूर हैं अमसौर के किसान
राजेश कुमार वर्मा संग धर्मविजय गुप्ता
समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । जिले के
खानपुर प्रखन्डांन्तर्गत पशुपालक किसानों का गढ़ कहा जाने वाला अमसौर ग्राम आज अनुदानित पशु शेड के निर्माण से अछूता है । आपको मैं यह दृश्य खानपुर प्रखंड क्षेत्र के अमसौर का दिखा रहा हूं जहां सैकड़ों भैंस समूह में बंधा हुआ दिख रहा है । जहां के किसान अभी भी जीविकोपार्जन हेतु पूर्ण रूप से पशुपालन पर निर्भर है । जिस किसान के पशु पालन के लिए सरकार के द्वारा अनुदानित पशु शेड के निर्माण की योजना चलायी गई । लेकिन नहीं मिल सका पशुपालक किसानों को इसका लाभ ।यह योजना सिर्फ पेपर के पन्नो पर हीं सिमट कर रह गई है । कहीं कहीं किसी पंचायत में दो या चार करके निर्माण कराया गया। लेकिन कई ऐसे पंचायत और ऐसे वार्ड हैं जहां एक भी पशु शेड का निर्माण नहीं कराया गया है जो योजना पूर्ण रूप से फ्लॉप साबित होती नजर आ रही है । अगर जिम्मेदार अधिकारी जरा सा भी इस ओर ध्यान देते तो किसानों को इसका लाभ जरूर मिल पाता और पशु इस परिस्थिती में इस गंदगी में कभी भी इस कदर खडा नही दिखती।कभी भी पदाधिकारी के द्वारा पशु शेड का सर्वे नहीं कराया गया और नहीं इस ओर ध्यान दिया गया। जिससे पता चल सकता है की प्रखंड के किस-किस पंचायत में कितना पशु शेड का निर्माण हुआ है। अगर नहीं बना तो क्यों नहीं बना कभी भी प्रखंड पदाधिकारी को इस ओर ध्यान नहीं पड़ा जिसका खामियाजा आम पशुपालक किसानों को भुगतना पड़ रहा है।और किशान अपने पशु को समूह में गन्दगी के बीच बांधने को मजबूर हैं । समस्त्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा