राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 27 दिसम्बर 2019 ) । समस्त्तीपुर जिले के विथान प्रखन्डांन्तर्गत विथान थाना क्षेत्र अन्तर्गत सुदामापुर गांव में भाकपा(माले) जिला कमिटी सदस्य का० शुशील कुमार के घर पर विगत् 15 दिसम्बर को गांव के ही कुछ असामाजिक तत्वों ने हमला बोल दिया । उक्त हमला में का० शुशील का हाथ टूट गया तथा उनके माॅ एवं पत्नी को गम्भीर चोटें आई। इस आशय की जानकारी विथान थानाध्यक्ष को उसी समय दिया गया था। 16 दिसम्बर को थाना कांड सं० -122 कमज़ोर धारा के साथ दर्ज किया गया । इसके बाद वहां के बड़े-बड़े शराब माफ़िया से तालमेल कर एक झूठा केश का० शुशील पर छेड़खानी का कांड सं० 123 भी कर दिया गया । उक्त आशय की जानकारी माले जिला सचिव का०उमेश कुमार ने देते हुए आगे कहा कि थानाध्यक्ष के द्वारा साजिश के तहत एक सामाजिक कार्यकर्ता को गलत रुप से फर्जी मुकदमा में फसा कर सही मुकदमा उठाने के दवाव बनाया गया है। विथान थानाध्यक्ष के इस तरह के काले कारनामें के खिलाफ 30 दिसम्बर को भाकपा(माले) के वेनर तले विथान बाज़ार में एक प्रतिरोध मार्च निकाला जायेगा तथा सभा की जायेगी। उपरोक्त वक्तव्य
उमेश कुमार जिला सचिव भाकपा(माले), समस्तीपुर के द्वारा पत्रकारों को दिया गया । समस्त्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा