राजेश कुमार वर्मा
समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । चाईल्ड लाइन और मुफ्फसिल थाना के संयुक्त प्रयास से नाबालिग बच्ची की जिंदगी बर्बाद होने बची। बच्ची की जिंदगी बचाने का पहला श्रेय उस अनजान व्यक्ति को जाता है जिन्होंने सोमवार की सुबह (दिनांंक -09 दििस/19) एक 12 वर्ष की बच्ची के विवाह की सूचना चाइल्डलाइन के टॉल फ्री नंबर 1098 पर दर्ज करवाई।प्राप्त सूचना के आधार पर चाइल्डलाइन टीम द्वारा मामले के जाँच की गई एवं त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रभारी समन्वयक आयशा खातून ने संबंधित पदाधिकारियों को लिखित सूचना दिया।मामले को गंभीरता से लेते हुए मुफ्फसिल, समस्तीपुर के थाना प्रभारी ने चाइल्डलाइन टीम मेंबर अजित कुमार, राज कुमार एवं सुषमा सिंह के साथ सहायक अवर निरीक्षक परशुराम सिंह व अन्य सिपाहीयों को बच्ची के घर भेजा और नाबालिग बच्ची का विवाह होने से रोका। समस्त्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा