राजेश कुमार वर्मा संग संजय कुमार
समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । समस्त्तीपुर जिले के। खानपुर थाना अंतर्गत शेरोपट्टी गाँव के एक कलयुगी पुत्र ने पिता से पैसे वसूली के चक्कर में अपनी ही अपहरण की साजिश रच डाली। समस्तीपुर पुलिस ने सोमवार देर शाम इस घटना का उद्भेदन कर लिया। डीएसपी प्रीतिश कुमार ने बताया की सुजीत कुमार (25 वर्ष) पैसे के लोभ में अपनी ही फिरौती के एवज में पिता से दस लाख रुपए की मांग कर डाली। इस बीच लड़के के परिजनों ने बताए गए अकाउंट नंबर पर 50 हजार की राशि भी भेज दी। मामला जब पुलिस तक पहुंचा तब वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर मोबाइल के लोकेशन के आधार पर नगर थाना अंतर्गत बंगाली टोला स्थित होटल एसएस पैलेस के कमरा नंबर 309 पर छापेमारी की तब इस बात का खुलासा हुआ, की जिस लड़के का अपहरण हुआ है, वो तो होटल में कंबल ओढ़कर टीवी देख रहा है। पुलिस उसे गिरफ्तार कर थाने लायी, तब उसने स्वीकारोक्ति में बताया की पैसे के लोभ में उसने खुद ही अपने अपहरण की झूठी साजिश रची थी। लड़के के पास से पुलिस ने 10 हजार 390 रुपए और चार मोबाइल बरामद की साथ ही पुलिस अपना अनुसंधान अलग-अलग बिन्दुओं पर भी कर रही है, माना जा रहा है की इस तथाकथित अपहरण कांड में अन्य की संलिप्तता भी हो सकती है। उक्त मौके पर सदर पुलिस उपाधीक्षक प्रीतिश कुमार, नगर थानाध्यक्ष सीताराम प्रसाद, मुफ्फसिल थानाध्यक्ष विक्रम आचार्या सहित सिपाही गणेश कुमार इत्यादि मौजूद थे ।