राजेश कुमार वर्मा
समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) ।मिथिला राज्य के लिए आदर्श मिथिला पार्टी जन जन अभियान चलाएंगे डॉ० धनाकर ठाकुर । आज काशीपुर में आदर्श मिथिला पार्टी के एक दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर की अध्यक्षता करते हुएं पार्टी के संस्थापक डॉ० धनाकर ठाकुर ने कहा कि गांवों में एक एक मिथिला वासियों को मिथिला राज्य के लिए तैयार करना होगा और ये काम आदर्श मिथिला पार्टी के कार्यकर्ताओं करेंगें। आज इसी के लिए पहली प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है। वहीं प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करते हुए मिथिला शिक्षा मंच के संयोजक प्रो, पी० के० झा प्रेम ने बताया कि आज हमें जागना होगा, इसके लिए आगामी जनगणना में मातृभाषा के रुप में मैथिली भाषा को शामिल करने का आह्वान किया गया है । मौके पर उपस्थित माननीय मुख्य अतिथि डॉ० परमानन्द लाभ ने सभी मैथिली भाषा के लोगों को अपने जीवन में मिथिला राज्य के लिए तैयार करना होगा। इस अवसर पर डॉ० के० एम० झा, अरुण कुमार राय, अजय कुमार सिन्हा आदि ने भी संबोधित किया। उक्त प्रशिक्षण शिविर में काफी संख्या में कार्यकर्ता सहित स्थानीय लोग प्रशिक्षण में शामिल हुएं। वहीं कार्यक्रम का संचालन प्रेमजीत झा ने किया। स्वागत रवि कुमार तथा धन्यवाद ज्ञापन अमर कुमार ने किया । समस्त्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा