अपराध के खबरें

गरीब ,असहाय , विधवा, विकलांग , वृद्ध तथा जरुरतमंदो के बीच "कम्बल वितरण समारोह " का किया आयोजन


राजेश कुमार वर्मा

समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । समस्तीपुर प्रखंड के जितवारपुर चौथ पंचायत भवन परिसर में समस्तीपुर विकास मंच तथा प्रखंड सरपंच संघ के संयुक्त तत्वावधान में गरीब , असहाय , विधवा, विकलांग , वृद्ध तथा जरुरतमंदो के बीच "कम्बल वितरण समारोह " आयोजित की गयी l  कार्यक्रम का उद्घाटन फीता काट कर मुख्य अतिथि व मधुबनी मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक डाo एस. ए. आलम , वरीय समाजसेवी मोo अरमान सदरी, समस्तीपुर कॉलेज के प्रोफेसर दिनेश्वर यादव , मनरेगा के अभियंता ईo राजेश कुमार राय , रामचन्द्र गैस एजेंसी के प्रोo मुकेश चौधरी , अवकाश प्राप्त पुलिस उपाधीक्षक मोo शमीम , दिल्ली पब्लिक स्कूल किशनगंज के प्रबंधक मोo आसिफ, अमरोन बेट्री के वितरक हरेन्द्र कुमार , समस्तीपुर विकास मंच के संयोजक राकेश कुमार ठाकुर , सरपंच संघ के प्रखंड अध्यक्ष विष्णु राय, समाजसेवी छेदीलाल भरतिया, रेलवे ट्रेड यूनियन पूर्व नेता रामचंद्र राय, मौजे लाल सिंह  , पूर्व पंचायत समिति सदस्य रामविनोद पासवान , समाजसेवी मोo बेलाल राजा, विधा भूषण यादव, संतोष निराला  तथा शशि यादव ने संयुक्त रूप से किया l कार्यक्रम की अध्यक्षता समस्तीपुर विकास मंच के संयोजक राकेश कुमार ठाकुर , संचालन सरपंच विष्णु राय, विषय प्रवेश व स्वागत सम्बोधन विधा भूषण यादव,  तथा धन्यवाद् ज्ञापन शशि यादव ने की l गरीबो ,असहायों , मजदूरों,की सेवा करना सबसे बड़ा पुनीत कार्य है, समाज के हर लोगो को गरीबो के प्रति सच्ची भावना से समर्पित होने की जरूरत है। स्थानीय जितवारपुर चौथ पंचायत भवन परिसर में रविवार को आयोजित कम्बल वितरण समारोह के मौके पर गरीबो , मजदूरों, विकलांगो को कम्बल वितरण करते हुए बतौर मुख्य अतिथि डाo एस. ए. आलम  ने उक्त बातें कही । उन्होंने कहा कि दूसरों के दुखो को समझना इंसान का धर्म है, इंसान में अगर सेवा की भावना जागृत हो जाए तो हमारा देश और समाज उन्नति के मार्ग पर अग्रसर हो जाएगा। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए समाजसेवी मोo अरमान सदरी ने कहा कि ऐसा आयोजन समाज के उन लोगो को संदेश है जो आर्थिक रूप से संपन्न है।ऐसे लोगों को गरीब व असहाय लोगो की मदद के लिए आगे आना चाहिए ताकि समाज में सामंजस्य बना रहे। उन्होंने कहा कि समाज सेवा करना सबसे बड़ा पुण्य का काम है। अपने उद्द्गार व्यक्त करते हुए समस्तीपुर कॉलेज के प्रोफेसर डाo दिनेश्वर यादव ने कहा कि गरीबों की सेवा करने से जो सुकून मिलता है वह दुनिया की कोई भी दौलत नहीं दे सकती। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए समस्तीपुर विकास मंच के संयोजक राकेश कुमार ठाकुर ने कहा कि गरीबों ,असहायों , शोषितों ,दलितों ,बेसहारा लोगो की सेवा और सहायता करना ही मेरे जीवन का उद्देश्य है ।ठंड में गरीबों को ठंड से बचने के लिए कम्बल वितरण इस दिशा में उठाया गया  कदम है l  आज करीब 250 लोगों के बीच कम्बल वितरित की गयी l मौके पर मुख्य अतिथि डाo एस. ए. आलम , वरीय समाजसेवी मोo अरमान सदरी, समस्तीपुर कॉलेज के प्रोफेसर डाo दिनेश्वर यादव , रेल ट्रेड यूनियन के पूर्व नेता रामचन्द्र राय, मौजे लाल सिंह , ईo राजेश कुमार राय, डी. के. श्रीवास्तव ,  छेदीलाल भरतिया, रामविनोद पासवान , विद्या भूषण यादव , शशि यादव , हरिवंश राय, प्रमोद कुमार पप्पू , मनोज कुमार राय, रंजीत कुमार रम्भू , जयलाल राय, कमलकांत राय, उमेश प्रसाद यादव , जितेन्द्र कुमार , मोo बेलाल राजा , मोo फैज, मोo फैयाज , मोo शमीम , मोo आसिफ, मोo शमशाद , मोo मश्कूर ,  मुकेश कुमार , संतोष कुमार निराला , रविन्द्र कुमार रवि , मनोज पटेल , ज्योतिष महतो , हरेन्द्र कुमार , मुकेश चौधरी , मोo परवेज आलम , राजीव राय, नागमणि , राजीव सर्राफ, रामकुमार राय , संदीप कुमार आदि मौजूद थे । 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live